scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile में PUBG वाले मैप को नए नाम से लाया जा रहा है

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India लॉन्च से पहले ही PUBG Mobile लवर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. इसके लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो चुका है. अब इसके मैप को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है.
 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Krafton इस गेम का गेम पब्लिशर है. इस वजह से भी इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब गेम के एक टीजर ने साफ कर दिया है Battlegrounds Mobile India में पबजी मोबाइल का पॉपुलर Erangel मैप दिया जाएगा. हालांकि इसका नाम Battlegrounds Mobile India में Erangle रखा जाएगा ताकि दोनों मैप्स को कम्पेयर ना किया जाएं.
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Krafton ने इसको लेकर एक टीजर इमेज फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस इमेज से ये कन्फर्म हो जाता है इसमें Erangle दिया जा रहा है. टीजर में चाय के कप के साथ कुछ फोटोग्राफ्स भी है. इसमें एक वॉटर टैंक को दिखाया गया है. ये PUBG Mobile से Erangel मैप है. जबकि इस पर Erangle लिखा हुआ है. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

Krafton ने शुरू में ही साफ कर दिया था PUBG Mobile और Battlegrounds Mobile India के बीच तुलना ना किया जाएं. इसने यहां तक गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स को नए इंडियन वर्जन वाले गेम के लिए PUBG Mobile यूज करने को नहीं कहा था. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

पिछले साल के PUBG Mobile बैन के बाद से Krafton काफी सोच-समझकर चल रहा है. ये नहीं चाहता है Battlegrounds Mobile India भी भारत में बैन हो जाएं. इस वजह से नए मैप का नाम भी कंपनी ने Erangel की जगह Erangle रखा है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

इससे पहले कंपनी ने टीजर के जरिए Sanhok मैप को टीज किया था. अगर हमें गेस करना हो तो ये माना जा सकता है इसमें बाकी के मैप्स भी दिए जा सकते हैं. इसका मतलब Miramar, Vikendi और Karakin मैप्स भी गेम में दिए जा सकते हैं. इन सब के बावजूद सरकार के कुछ लोगों को ध्यान इस पर चला गया है और इसे बैन करने की मांग उठ रही है. 
 

Advertisement
Advertisement