WhatsApp ने कहा है ये उन यूजर्स के अकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट नहीं करेगा जो इनके नए प्राइवेसी पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करते हैं. इस पॉलिसी में यूजर्स के डेटा को Facebook और उसके पार्टनर के साथ शेयर करने की बात कही गई है.
WhatsApp ने पिछले दिए गए गाइडलाइन्स से अपने कदम पीछे ले लिए हैं. WhatsApp ने पहले यूजर्स को टर्म्स और कंडीशन्स ऐक्सेप्ट करने के लिए 15 मई तक का टाइम दिया था. अगर कोई इस प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करता है तो उसका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करने की बात कही गई थी.
वॉट्सऐप ने कहा है इन टर्म्स और कंडीशन्स के अनुसार WhatsApp बिजनेस के साथ किए गए चैट को फेसबुक और उसके पार्टनर के साथ शेयर करेगा. इस चैट के अनुसार ही यूजर्स को फेसबुक और उसके प्लेटफॉर्म्स पर ऐड दिखाया जाएगा.
इस प्राइवेसी पॉलिसी को सबसे पहले WhatsApp ने इस साल के शुरूआत में पुश करना शुरू किया था. अब ये 180 डिग्री घूमता नजर आ रहा है. WhatsApp ने यूजर्स के पास उसकी नई पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने के अलावा कोई ऑप्शन ही नहीं छोड़ा था. जो कंपनियां इन डेटा का इस्तेमाल कर सकती हैं उनमें Facebook, Facebook Payments, Onavo, Facebook Technologies और CrowdTangle शामिल हैं.
अब WhatsApp के अनुसार 15 मई के डेडलाइन तक प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. WhatsApp ने कहा है जिन यूजर्स ने इसको एक्सेप्ट नहीं किया है वो लगातार उनको पॉलिसी ऐक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन सेंड करता रहेगा.
इस दौरान समय के साथ WhatsApp की फंक्शनलिटी कम होती जाएगी. इस दौरान यूजर्स किसी मैसेज को पढ़ या उसका रिप्लाई नहीं कर सकते हैं. यूजर्स किसी वीडियो कॉल, मिसकॉल का जवाब नहीं दे सकते हैं. WhatsApp आपके फोन पर मैसेज और कॉल भेजना बंद कर देगा.
WhatsApp की एक और पॉलिसी के अनुसार अगर आपका वॉट्सऐप 120 दिन तक डिएक्टिव रहता है तो आप अकाउंट डिलीट हो जाएगा. यानी आपको हर हाल में वॉट्सऐप चलाने के लिए कंपनी की बात माननी ही होगी. अगर आप जानना चाहते वॉट्सऐप से अपना अकाउंट कैसे हमेशा के लिए डिलीट करें तो यहां क्लिक कर स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं.