WhatsApp ग्रुप में Disappearing Messages का फीचर मिलता है. पर्सनल चैट में ये फीचर काम करता है. लेकिन ग्रुप में दिए जाने वाले Disappearing Messages की एक लिमिट है.
दरअसल ग्रुप में ये Disappearing Messages का फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन तय कर सकते हैं. यानी एडमिन ही सेट कर सकते हैं ग्रुप में कब मैसेज खुद से गायब हो जाएं. अब कंपनी इसे बदलने की तैयारी में है.
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ग्रुप के लिए Disappearing Messages फीचर का कुछ कंट्रोल ग्रुप मेंबर्स को भी देना चाहता है. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप मेंबर्स भी Disappearing Messages कए एनेबल या डिसेबल कर सकेंगे.
फिलहाल इसे एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में दिया गया है. हालांकि इस फीचर में भी एडमिन का बड़ा रोल होगा. क्योंकि एडमिन ही ये ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे जिनसे ग्रुप का हर यूजर Disappearing Messages को एनेबल या डिसेबल कर पाएगा.
एडमिन के पास Disappearing Messages के लिए All participants और Only admins करने का ऑप्शन होगा. यहां से एडमिन ये सेट कर पाएंगे कि ग्रु में Disappearing Messages की कमान सिर्फ एडमिन्स को ही दिया जाए या फिर ग्रुप के सभी मेंबर्स को.