WhatsApp यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि WhatsApp पर जल्द यूजर्स मैसेज को इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे.
इस फीचर से यूजर iMessage, ट्विटर या फेसबुक के मैसेंजर पर जिस तरह रिएक्ट करते हैं उसी तरह रिएक्ट कर सकेंगे. इसको लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. नई रिपोर्ट में कहा गया है इमोजी से रिएक्ट करने का ऑप्शन टैक्सट मैसेज के नीचे ही रहेगा.
इस फीचर को ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों के लिए जारी किया जा सकता है. इसको लेकर वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है. इसमें चैट में शामिल यूजर्स देख सकेंगे कि किसी स्पेसिफिक चैट पर किसने रिएक्ट किया.
इसका मतलब मैसेज पर रिएक्शन anonymous नहीं होगा. रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए किसी भी इमोजी का यूज कर सकते हैं.
ये फीचर Facebook के Messenger ऐप के जैसा है. हालांकि Twitter और iMessage के यूजर्स के पास लिमिटेड इमोजी से रिएक्ट करने का ही ऑप्शन होता है. इसके लिए कुछ प्रीलोडेड इमोजी ही यूजर्स को दिए जाते हैं.