scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy Book सीरीज लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 1/8

Samsung के वर्चुअल इवेंट Galaxy Unpacked में दो लैप्टॉप्स को लॉन्च किया गया. इन लैपटॉप्स को Galaxy Pro सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किया गया. Samsung ने इसे अपना सबसे पतला और हल्का लैपटॉप बताया. 

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 2/8

कोरोना की वजह से Galaxy Unpacked इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया. इस Book Pro सीरीज के लिए कंपनी ने Microsoft के साथ पार्टनरशिप की थी.  Galaxy Book Pro सीरीज के दोनों लैपटॉप्स 11th Gen Intel Core प्रोसेसर और Intel Iris X (i7 and i5) या Intel UHD (i3) ग्राफिक्स के साथ आएंगें. दोनों को ही 13.3-इंच और 15.6-इंच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
 

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 3/8

इसमें Galaxy Book Pro 360 और Galaxy Book Pro शामिल हैं. Galaxy Book Pro 360 Super AMOLED डिस्प्ले और 2-in-1 कनवर्टिबल डिजाइन के साथ आता है. इसमें 360° hinge दिया गया है. इसका स्क्रीन साइज 13.3-इंच है. Super AMOLED टच स्क्रीन में 120 परसेंट कलर वॉल्यूम दिया गया है. ये SGS Eye-Care सर्टिफाइड है. ये आंखों को ब्लू लाइट से बचाता है. इसका वजन 1,042 ग्राम और थिकनेस 11.5 mm है. 

Advertisement
Samsung Galaxy Series Laptops
  • 4/8

Galaxy Book Pro 360 को फिंगर और Samsung S-Pen से कंट्रोल किया जा सकता है. Galaxy Book Pro 360 13-इंच वेरिएंट 8GB या 16GB रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. जबकि 15-इंच वेरिएंट 8GB, 16GB या 32GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा. Galaxy Book Pro 8/16/32GB रैम वेरिएंट के साथ आएगा. इसके दोनों डिस्प्ले वेरिएंट में ये रैम ऑप्शन मिलेगा. 

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 5/8

Galaxy Book Pro 13-इंच में 63Wh की बैटरी दी गई है. जबकि 15-इंच वेरिएंट 68Wh बैटरी के साथ आता है. सैमसंग ने इसके साथ 65W Galium Nitride चार्जर भी दिया है. 

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 6/8

कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Book Pro Bluetooth 5.1 और Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 4 पोर्ट Thunderbolt, दो USB C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसके अलावा माइक्रो-एसडी कार्ड और नैनो सिम का सपोर्ट भी Galaxy Book Pro 360 में दिया गया है.  

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 7/8

इस डिवाइस में Dolby Atmos Audio और AK स्पीकर्स भी दिए गए हैं. Galaxy Book Pro 360 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा 720p HD webcam / Dual Array Microphones, 1TB SSD तक स्टोरेज और एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. 
 

Samsung Galaxy Series Laptops
  • 8/8

Samsung Galaxy Book की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है. Galaxy Book Pro 360 की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होती है. Galaxy Book Pro 360 Mystic Navy, Mystic Silver और Mystic Bronz कलर ऑप्शन में आएगा. Galaxy Book Pro Mystic Blue, Mystic Silver और Mystic Pink Gold कलर ऑप्शन में आएगा. इसकी सेल 14 मई से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement