scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

लंबे इंतजार के बाद WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स को मिला iOS का ये फीचर

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp पर यूजर्स अब इमेज और वीडियो का बड़ा प्रीव्यू देख सकेंगे. Facebook स्वामित्व वाले WhatsApp ने एक नए फीचर को अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी किया है. ये फीचर पहले से ही iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर से चैट में शेयर किया गया फोटो या वीडियो क्रॉप नहीं होगा. 

WhatsApp Tweet
  • 2/6

WhatsApp के नए फीचर से यूजर किसी इमेज या वीडियो को टैप कर ओपन किए बिना भी उसे पूरा देख सकेंगे. अभी तक चैट में शेयर किसी वीडियो या फोटो को देखने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को उसे पूरा ओपन करना होता था. वीडियो या फोटो चैट में क्रॉप हो जाता था. आईओएस यूजर्स को ये फीचर पहले से मिलता है. अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे जारी कर दिया गया है. 
 

WhatsApp Large Preview
  • 3/6

इस नए फीचर के बारे में WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकरी दी है. ट्वीट में WhatsApp ने लिखा है फोटो और वीडियो WhatsApp पर अब और भी बड़े हैं, इस वजह से कोई पिक्चर से छूटेगा नहीं. ये स्माइल करने का परफेक्ट कारण है. 

Advertisement
WhatsApp Logo
  • 4/6

ट्वीट के साथ कंपनी ने एक छोटा वीडियो प्रीव्यू भी शेयर किया है. इस वीडियो में नया फीचर कैसे काम करेगा वो दिखाया गया है. इसमें आप फोटो के ओरिजिनल साइज को देख सकते हैं. पहले पूरा फोटो देखने के लिए इसपर टैप करना होता था. अब ये अपने आप चैट में दिखेगा. ट्वीट में हिंट किया गया है ये फीचर सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी किया गया है. 

WhatsApp Model
  • 5/6

WhatsApp ने लार्जर प्रीव्यू फीचर को 2.21.71 अपडेट के साथ जारी किया है. Android यूजर्स इस फीचर को यूज करने के लिए अपने ऐप Google Play Store पर अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा WhatsApp एक और फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे यूजर्स अपने वॉयस मैसेज को रिव्यू कर सकेंगे और इसे अलग-अलग स्पीड पर सुन भी सकेंगे. 
 

WhatsApp
  • 6/6

Wabetainfo के अनुसार आप वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के बाद इसे भेजने से पहले सुन सकेंगे. इसके प्लेबैक स्पीड को भी आप चेंज करके सुन सकते हैं. यानी कॉन्टैक्ट को भेजने से पहले किसी भी वॉयस मैसेज को सुना जा सकता है वो भी अलग-अलग स्पीड पर. 

Advertisement
Advertisement