WhatsApp के लिए भारत काफी बड़ा मार्केट है. यहां इसके 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. डिजिटल पेमेंट सेक्टर में इसका सीधा मुकाबला Paytm, Google Pay, PhonePe और Amazon Pay से है. गुरुवार को वॉट्सऐप ने कहा कि कंपनी ने अब अपने चैट कंपोजर में Rupee का सिंबल ऐड कर दिया है.
कंपनी ने कहा कि ₹ सिंबल ऐड करने से यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट भेजने में आसानी होगी. साथ ही आपको बता दें कंपोजर में मौजूद कैमरे से अब यूजर्स देशभर में मौजूद 20 मिलियन से ज्यादा स्टोर्स पर पेमेंट करने के लिए किसी भी QR कोड को स्कैन भी कर पाएंगे.
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) में बात करते हुए WhatsApp इंडिया में पेमेंट्स के डायरेक्टर मनीष महात्मे ने कहा कि कंपनी का मानना है कि नए सिंबल के आने से यूजर्स को पेमेंट करने में आसानी होगी. क्योंकि, अब उन्हें पेमेंट करने से पहले सेटिंग्स में जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ₹ सिंबल का रोलआउट शुरू कर दिया गया है और ये आने वाले हफ्तो में भारत के सभी यूजर्स को मिल जाएगा.
साल 2018 में वॉट्सऐप ने भारत UPI बेस्ड पेमेंट्स सर्विस की टेस्टिंग शुरू की थी. इस टेस्टिंग को केवल 1 मिलियन यूजर्स तक सीमित रखा गया था. क्योंकि कंपनी रेगुलेटरी बॉडी से अप्रूवल के इंतजार में थी.
पिछले साल नवंबर में वॉट्सऐप ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से हरी झंडी मिल जाने के बाद देश में पेमेंट्स सर्विस को जारी किए जाने की घोषणा की थी. NPCI ने वॉट्सऐप को अपनी पेमेंट सर्विस देश में 'ग्रेडेड मैनर' में शुरू करने की ईजाजत दी थी. इसकी शुरुआत 20 मिलियन यूजर्स के साथ की गई है.