scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Boult Audio के नए TWS ईयरबड्स 32 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 999 रुपये

Boult Audio AirBass GearPods
  • 1/6

Boult Audio AirBass GearPods ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. साथ ही IPX5 वाटर रेसिस्टेंस और 8mm ड्राइवर्स भी दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, यूजर्स को चार्जिंग के साथ टोटल 32 घंटे की बैटरी मिलेगी.

Boult Audio AirBass GearPods
  • 2/6

Boult Audio AirBass GearPods को इंट्रोडक्टरी लॉन्च प्राइस के तहत ग्राहक 999 रुपये में भारत में खरीद पाएंगे. इस डिवाइस को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी. ग्राहकों को इस पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी. कंपनी की वेबसाइट पर नई डिवाइस को 1,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसे कमिंग सून लिखकर लिस्ट किया गया है.

Boult Audio AirBass GearPods
  • 3/6

Boult Audio AirBass GearPods के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो में 8mm ड्राइवर्स और माइक्रो-वूफर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, इससे डीप बेस यूजर्स को मिलेगा. इन बड्स में कॉल्स के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिए गए हैं.

Advertisement
Boult Audio AirBass GearPods
  • 4/6

रेन, वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंस मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे कॉल रिजेक्ट किए जा सकते हैं. वॉल्यूम को एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट किया जा सकता है.

 

Boult Audio AirBass GearPods
  • 5/6

इन बजट ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक, डिवाइस को महज 10 मिनट चार्ज कर 100 मिनट तक चलाया जा सकता है.

Boult Audio AirBass GearPods
  • 6/6

कंपनी ने जानकारी दी है कि बड्स को फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, केस के साथ इन्हें 32 घंटे तक चलाया जा सकेगा. AirBass GearPods को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है.

Advertisement
Advertisement