scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter: अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल अकाउंट @POTUS होगा रीसेट, 'जीरो' हो जाएंगे फॉलोअर्स

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 1/7

किसी ट्विटर यूजर के लिए ये किसी भयानक सपने से कम नहीं, कि वो उठे और पाए कि अकाउंट से सभी फॉलोअर्स जा चुके हैं. बुधवार को ठीक यही ट्विटर पर मौजूद अमेरिका के ऑफिशियल प्रेसिडेंशियल अकाउंट्स के साथ होने वाला है. क्योंकि अमेरिका में बुधवार को नई सरकार का गठन होने जा रहा है. जो बाइडेन आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 2/7

एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बदलाव होंगे वो  @POTUS, @WhiteHouse, @FLOTUS और @VP अकाउंट्स पर किए जाएंगे. लेकिन @realDonaldTrump अकाउंट के साथ कुछ भी नहीं होगा क्योंकि उसे हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है. आपको बता दें POTUS, प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स के लिए ऑफिशियल एक्रोनिम है. वहीं, FLOTUS फर्स्ट लेडी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 3/7

ये इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं होते. इन अकाउंट्स को मौजूदा सरकार के सरकारी कामों के लिए रिजर्व किया जाता है. जैसे ही बुधवार को नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन का आधिकारिक शपथ ग्रहण पूरा होगा वैसे ही ट्विटर उन्हें ट्रांसफर कर देगा. इनमें उनके पुराने फॉलोअर्स शामिल नहीं होंगे.

 

Advertisement
Twitter to Reset @POTUS Account
  • 4/7

ये पहले किए गए ट्विटर ट्रांजिशन से अलग होगा, जब तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आधिकारिक अकाउंट्स को फॉलोअर्स के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्रांसफर कर दिया गया था.  इस बार ट्विटर की मर्जी के मुताबिक इन अकाउंट्स में लाखों फॉलोअर्स नहीं जुड़ेंगे.

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 5/7

इन अकाउंट्स से ड्रॉप किए गए यूजर्स, साथ में वो यूजर्स जो @KamalaHarris जैसे संबंधित बाइडेन और हैरिस अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, उन्हें अब ये नोटिफिकेशन मिलेगा कि वे उन्हें फॉलो कर सकते हैं. बाइडेन जैसे ही राष्ट्रपति बनेंगे उनके मौजूदा अकाउंट- @PresElectBiden को @POTUS में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 6/7

हालांकि, बाइडेन की टीम इससे नाखुश है. लेकिन, ट्विटर का कहना है कि इस रिसेट से यूजर्स को इस बात की चॉइस मिलेगी कि वे नए अकाउंट्स फॉलो करना चाहते हैं या नहीं. वहीं, प्रेसिडेंट ट्रंप के @POTUS अकाउंट को @POTUS45 के रूप में आर्काइव किया जाएगा. जैसे कि ओबामा सरकार के अकाउंट को @POTUS44 के तौर पर आर्काइव किया गया था. हालांकि, @realdonaldtrump अकाउंट के साथ ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इसे ट्विटर ने खुद ही बंद कर दिया है.

 

Twitter to Reset @POTUS Account
  • 7/7

वहीं, फेसबुक अपनी पुरानी नीति पर कायम रहते हुए ऑफिशियल वाइट हाउस फेसबुक और इंस्टाग्राम के 11 मिलियन फॉलोअर्स को नए एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रांसफर कर देगा.

 

Advertisement
Advertisement