scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo Y31 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Y31
  • 1/5

Vivo Y31 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Y-सीरीज में चीनी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही में इस सेटअप में EIS का फीचर भी दिया गया है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Y31
  • 2/5

Vivo Y31 के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये रखी गई है. ये फोन ओशियन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे. साथ ही इसे सारे प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा. ग्राहकों को Vivo Y31 के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

Vivo Y31
  • 3/5

Vivo Y31 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है. इसमें 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
Vivo Y31
  • 4/5

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके सेंसर और 2MP टर्शरी सेंसर दिया गया है. ये EIS के साथ-साथ सुपर नाइट मोड को भी सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

Vivo Y31
  • 5/5

Vivo Y31 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement