scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

पैसे देकर Twitter ब्लू टिक लेने का सब्सक्रिप्शन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध, कीमत जान हैरान हो जाएंगे

Twitter
  • 1/7

Twitter ने बहुचर्चित Blue Subscription फीचर को लगभग एक महीने पहले लॉन्च किया था. हालांकि, इसको सेलेक्टेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था. कंपनी ने Twitter Blue Subscription को केवल iOS ऐप और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. अब कंपनी इसको Android यूजर्स के लिए भी जारी कर रही है.

Twitter
  • 2/7

Twitter हेल्प सेक्शन के मुताबिक, ट्विटर ब्लू को इस्तेमाल अब एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए 11 डॉलर (लगभग 900 रुपये) प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ये प्राइस आईओएस यूजर्स के लिए भी है. 

Twitter
  • 3/7

हालांकि, इस सर्विस को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इसका फायदा केवल अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान में लिया जा सकता है. भारत में इसको जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके बारे में पहले ही साफ कर दिया था. 

Advertisement
Twitter
  • 4/7

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक भी दिया जाता है. इसके साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस मिलता है. 

Twitter
  • 5/7

इसके अलावा भी यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं. ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ऐड्स देखने को आने वाले समय में मिलेंगे. कंपनी ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्रॉयोरिटी मिलेगी. 

Twitter
  • 6/7

आपको बता दें कि ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है. सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर खर्च करने होंगे. ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा.

Twitter
  • 7/7

ये iOS यूजर्स के लिए भी लागू होता है. कंपनी के प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने पर ऐप डेवलपर को चार्ज देना होता है. भारत में इसकी कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कीमत 999 रुपये प्रति महीने हो सकती है.

Advertisement
Advertisement