scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone 13 में फिर से दिया जा सकता है टच-आईडी? अब तक ये जानकारियां आईँ सामने

iPhone 12
  • 1/6

iPhone 12 के लॉन्च के बाद से ही यूजर्स की नजर इसके अगले वर्जन पर है. Apple के आने वाले iPhone की चर्चा तो होती ही है. अब जब iPhone 13 के लॉन्च की डेट पास आ रही है तो हमनें सोचा क्यों ना आपको बताया जाएं इसमें क्या सब दिया गया है. 

iPhone 12
  • 2/6

iPhone 13 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लॉन्च के बाद ही इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में पता चल पाएगा. लेकिन उससे पहले MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार हम यहां iPhone 13 में आने वाले संभावित फीचर्स और कीमत बता रहे हैं. 

iPhone 12
  • 3/6

iPhone 13 में LTPO डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है. इसके प्रो वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें LTPS डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस आईफोन का एक वेरिएंट ऑरेंज कलर का भी हो सकता है. इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील का भी यूज किया जा सकता है. इसकी वजह से इसमें कम फिंगरप्रिंट्स आएंगें. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

iPhone 13 में पोट्रेट मोड फोटो के लिए बढ़िया कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसके कैमरे में कोई चेंज नहीं किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार iPhone 13 में एंड्रॉयड का एक फेसम फीचर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया जा सकता है.  

iPhone 12
  • 5/6

iPhone से टच आईडी को हटाकर फेस आईडी का यूज किया जाने लगा है. लेकिन माना जा रहा है इस नए आईफोन में वापस से टच आईडी को लाया जा सकता है. कोरोना महामारी की वजह से लोग मास्क का यूज करने लगे हैं. इस कारण फेस आईडी को फेस पहचानने में दिक्कत आती है. इस वजह से iPhone 13 में वापस से टच आईडी देख सकते हैं.

iPhone 12
  • 6/6

कीमत की बात करें तो iPhone 13 की कीमत €780 (लगभग 70,000 रुपये) हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर iPhone 13 के टॉप वेरिएंट की कीमत €1,250 (लगभग 1,10,000 रुपये) हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement