scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India में सेफ रैंक पुश करने के लिए इन 5 जगहों पर करें लैंड

BGMI
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India का नया सीजन कुछ हफ्ते पहले शुरू हो गया. नए सीजन में कई Battlegrounds Mobile India प्लयेर्स अपने रैंक को पुश करना चाहते हैं ताकि वो लीडरबोर्ड के टॉप पर जा सकें. सभी प्लेयर्स का गेम खेलने का अपना स्टाइल होता है. कोई सेफ खेलकर रैंक पुश करना चाहते हैं तो कोई फाइट पर ज्यादा फोकस करते हैं. अगर आप सेफ खेल कर रैंक को पुश करना चाहते हैं तो यहां आपको इसके लिए बेस्ट लैंडिंग स्पॉट बता रहे हैं. 

BGMI
  • 2/6

Quarry (Erangel)


Erangel मैप के लिए आप Quarry में उतर सकते हैं. ये लैंडिंग के सेफ स्पॉट है. यहां पर प्लेयर को काफी ज्यादा लूट भी मिल जाती है. इससे उनको आगे के स्टेज में मदद मिलेगी. गेम के अर्ली स्टेज में आपको यहां ओपोनेंट से सामना एकदम नहीं के बराबर होगा. 

BGMI
  • 3/6

Impala (Miramar)


अगर आप Miramar मैप में खेलना पसंद करते हैं तो यहां आपके लिए सबसे सेफ प्लेस Impala है. यहां पर लूट भी काफी ज्यादा है और ओपोनेंट भी ना के बराबर मिलते हैं. 
 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

Kampong (Sanhok)


अगर आप Sanhok मैप में खेल कर रैंक को पुश कर रहे हैं तो इस मैप में भी एक बढ़िया स्पॉट है जहां आप सेफ लैंडिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको Kampong में उतरना होगा. गेम के अर्ली स्टेज में यहां पर एनिमी नहीं के बराबर होते हैं. 

BGMI
  • 5/6

El Azahar (Miramar)


Miramar में आप El Azahar में उतर कर सेफ खेल सकते हैं. इसमें आपको ठीक-ठाक लूट मिल जाएगी. ये मैप के सेंटर की ओर स्थित है इसलिए आपको जोन में जाने में भी आसानी होगी. 

BGMI
  • 6/6

Water Town (Erangel)


Erangel में आप Water Town में भी उतर सकते हैं. ये भी काफी सेफ एरिया माना जाता है. इसमें काफी आराम से लूटकर आप बाद के स्टेज के लिए तैयारी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement