scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi और OnePlus समेत इन 10 स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मिलेगा Android 12

Pixel 3
  • 1/6

पिछले महीने Google ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के 2021 एडिशन या Android 12 की घोषणा की थी. Android 12 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कई बड़े रिडिजाइन के साथ आता है. इसके साथ कई तरह के नए डिजाइन और इंटरफेस को जारी किया गया है. लुक के अलावा ये कई प्राइवेसी फीचर के साथ भी आता है. 
 

Oneplus 9
  • 2/6

Android 12 यूजर के डिवाइस को दूसरे डिवाइस जैसे Chromebooks और Android TVs के साथ काम करने के लिए बेहतर बनाता है. Google ने Android बीटा यूजर्स के लिए नए अपडेट को टेस्ट करने के लिए जारी कर दिया है. 
 

Pixel 4a
  • 3/6

Pixel फोन्स के साथ-साथ OnePlus, Oppo, Realme, Xiaomi और Asus के मॉडल्स भी इसमें शामिल है जिसे एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलेगा. यहां पर कुछ डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं जिसके लिए Android 12 को पहले जारी किया जाएगा.  

 

Advertisement
Oneplus 9 Pro
  • 4/6

सबसे पहले बात कंपनी के ही स्मार्टफोन Google Pixel 3 की. Google Pixel 3 Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बाद Google Pixel 3 XL का नंबर आता है जिसे Android 12 अपडेट पहले मिलेगा. 
 

Mi 11 Ultra
  • 5/6

कंपनी के दूसरे फोन की बात करें तो Pixel 3A, Pixel 3A XL और Pixel 4A में एंड्रॉयड 12 का अपडेट हमें पहले देखने को मिलेगा.  
 

Vivo iqoo 7
  • 6/6

Pixel के अलावा OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 को लेटेस्ट अपडेट पहले दिया जाएगा. इसके साथ Vivo iQoo 7, Mi 11 Ultra और Mi 11X Pro में Android 12 का अपडेट पहले जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement