Realme GT 5G को आज ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब इसका ग्लोबल डेब्यू होने जा रहा है. कंपनी इस इवेंट में एक नया लैपटॉप और टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.
Realme GT 5G के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज यानी 15 जून को 5:30PM IST से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से की जाएगी.
इस स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. उम्मीद है कि ग्लोबल वर्जन में भी चीन वाले स्पेसिफिकेशन्स ही देखने को मिलेंगे. चीन में Realme GT 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.
इस हैंडसेट में बेटर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए VC बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइ़ड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Realme laptop और tablet की बात करें तो इन दोनों प्रोडक्ट्स का टीजर कंपनी ने जारी किया था. हालांकि, लॉन्च की घोषणा अब तक नहीं की गई है. लीक्स के मुताबिक, लैपटॉप को Realme Book कहा जाएगा और इसमें थिन बेजल्स और एल्युमिनियम बॉडी के साथ MacBook जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा.