scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से Realme ने अपना मेगा इवेंट कैंसिल किया

Realme
  • 1/6

Realme 4 मई को एक बड़ा इवेंट करने वाला था. भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए इस इवेंट को Realme ने पोस्टपोन कर दिया है. अब ये इवेंट 4 मई को नहीं होगा. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है. 

Realme
  • 2/6

Realme भारत में अपनी तीसरी सालगिरह पर 4 मई को एक मेगा इवेंट करने जा रहा था. इसमें कई नए स्मार्टफोन्स और टीवी को लेकर घोषणा की जा सकती थी. अब ये इवेंट फिलहाल के लिए टल गया है. इसके पीछे की वजह कोरोना महामारी के कारण बिगड़ रहे हालात को बताया गया है. 

Realme
  • 3/6

कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है कि इस हालात में एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर नए स्मार्टफोन्स और AIoT प्रोडक्ट्स लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन करने का फैसला कंपनी ने किया है. इस मुश्किल हालात में कंट्रीब्यूशन पर हरसंभव फोकस करने का समय है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. 
 

Advertisement
Realme
  • 4/6

इससे पहले Realme India के CEO Madhav Sheth ने फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कंपनी 4 मई को एक मेगा इवेंट करने के लिए तैयार है. Madhav Sheth ने कहा था कि ये इवेंट इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. 
 

Realme
  • 5/6

अब Madhav Sheth ने ट्वीट करके जानकारी दी है देश के हालात को देखते हुए इस इवेंट को कंपनी ने पोस्टपोन कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली थी. इस इवेंट में MediaTek Dimensity 1200 प्रोससेर वाला स्मार्टफोन भी कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाला था.

Realme
  • 6/6

इसके अलावा कंपनी ने Realme GT Neo को पिछले साल चीन में लॉन्च किया था. इसे इस इवेंट में Realme X7 Max के नाम से लॉन्च किया जा सकता था. इसके अलावा कंपनी Realme smart TV भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती थी. नए इवेंट डेट को लेकर फिलहाल कंपनी ने साफ नहीं किया है. आने वाले टाइम में हालात ठीक होने पर नए डेट की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement