कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. देशभर में कोरोना से हालात खराब हो चुके हैं. रोज कई लाख लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है लोगों को अगर इससे बचना है तो कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करना ही होगा. देश में कई जगह से खबरें आ रही हैं कि लोगों को ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड्स, दवाईयां जैसी बेसिक्स चीजें नहीं मिल पा रही है.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से स्थिति काफी गंभीर हो रही है. भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में भी कोरोना संकट काफी बड़ा है. पॉजिटिव होने के रेट 36 परसेंट तक बढ़ गए हैं.
कुछ दिन पहले दिल्ली के कई लैब्स ने RT-PCR या antigen टेस्ट के सैंपल लेने 2-3 दिन के लिए बंद कर दिए. इसके पीछे की वजह मैनपावर के शॉर्टेज बताई गई. ICMR गाइडलाइन्स के अनुसार रिज्लट को 24 घंटे के अंदर अपलोड करने को कहा जाता है.
कोरोना टेस्ट की डिमांड बढ़ने से कई प्राइवेट लैब्स 48 घंटे में भी रिजल्ट नहीं दे पा रहे थे. दिल्ली के कई लैब्स ने बाताया कि होम कॉल 4 से 5 गुना बढ़ गया है. होम कॉल में लैब वाले घर पर आकर सैंपल ले जाते हैं. इसके लिए आपको हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
कई लैब्स ने फिलहाल होम कॉल फैसिलिटी को बंद कर दिया है. इसके पीछे मैनपावर की कमी का कारण बताया गया है. अगर आप अपना टेस्ट रिजल्ट जल्दी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लैब जाना होगा. यहां आपको कुछ लैब्स की डिटेल्स बता रहे हैं जिसे आप कॉल करके होम सैंपल कलेक्शन के लिए बुला सकते हैं.
Apollo Hospitals
Apollo Hospitals को आप उनके नंबर 1860 500 1066 पर कॉल कर सकते हैं. टेस्ट बुक करने के लिए आप apollohospitals.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
House of Diagnostics
House of Diagnostics को 9089 089 089 पर कॉल किया जा सकता है या इनकी वेबसाइट houseofdiagnostics.com पर जाया जा सकता है.
Metropolis
Metropolis को आप 8422 801 801 पर कॉल कर सकते हैं. होम सैंपल कलेक्शन बुक करने के लिए आप metropolisindia.com पर जा सकते हैं.
Dr Lal PathLabs
Dr Lal PathLabs को आप 011 39885050 पर कॉल कर सकते हैं या इनकी साइट lalpathlabs.com पर जाया जा सकता है.
Thyrocare
Thyrocare को आप 9952424096 पर कॉल या इनकी वेबसाइट thyrocare.com पर विजिट कर सकते हैं.