Xiaomi ने भारत में हाल ही में अपनी नई Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च किया था और सीरीज के सबसे सस्ते वेरिएंट Redmi Note 10 को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, सेल लाइव होने के बाद बहुत सारे ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मंगलवार दोपहर को Amazon इंडिया साइट के क्रैश होने की जानकारी दी.
कई यूजर्स ने ट्विटर पर Amazon इंडिया वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें साइट पर एरर शो हो रहा था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नए फोन को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया. साथ ही कुछ लोगों ने शाओमी की वेबसाइट को लेकर भी ट्वीट किए हैं. हालांकि, Redmi Note 10 की पहली सेल में केवल इतना ही नहीं हुआ. सेल में Xiaomi के नए स्मार्टफोन के बेस 4GB वेरिएंट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था.
दरअसल, Redmi Note 10 को दो वेरिएंट- 4GB + 64GB (11,999 रुपये) और 6GB + 128GB (13,999 रुपये) में उतारा गया है. हालांकि, पहली सेल में Xiaomi ने केवल 6GB रैम वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया था. जबकि, 4GB रैम वेरिएंट के लिए कमिंग सून बैनर दिखाई दे रहा था. लेकिन, इस बारे में कोई जानकारी शाओमी की ओर से पहले नहीं दी गई थी. शाओमी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे टेक को ये जानकारी दी है कि बेस वेरिएंट को अगले हफ्ते सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.
साइट क्रैश होने को लेकर शाओमी इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट किया था और लिखा था कि, भारी संख्या में मी फैन्स फोन खरीदने के लिए आए, जिसकी वजह से वेबसाइट में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. हम थोड़े समय में इसे ठीक कर लेंगे. हालांकि, अब साइट ठीक हो चुकी है.
Today's sales of #RedmiNote10: we are seeing unprecedented traffic! Many many million Mi Fans came to buy the phone.
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 16, 2021
Hence website / faced faced some issues. Please give us few mins. We're working to resolve it asap.
Thank you for patience. 🙏#Redmi #RedmiNote #RedmiNote10Pro
Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 1100 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
Redmi Note 10 में 6GB तक LPDDR4x रैम और Adreno 612 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.