scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Watch S Pro की भारत में पहली सेल आज, कीमत 9,999 रुपये, साथ हैं ये ऑफर्स

Realme Watch S Pro
  • 1/6

Realme Watch S Pro को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. रियलमी ने अपनी Watch S सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था. इस वॉच में सर्कुलर डिजाइन, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, GPS और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme Watch S Pro
  • 2/6

Realme Watch S Pro की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक आज यानी 29 दिसंबर को इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को स्ट्रैप के लिए ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज वाले चार कलर मिलेंगे. वहीं, वीगन लेदर स्ट्रैप ब्राउन, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध होगा.

Realme Watch S Pro
  • 3/6

ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इस वॉच पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ 10 प्रतिशत तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और नो कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का लाभ ले पाएंगे.

Advertisement
Realme Watch S Pro
  • 4/6

Realme Watch S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में 450 nits ब्राइटनेस और 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही एडवांस्ड ऑलवेज ऑन-डिस्प्ले का फीचर बाद में OTA अपडेट के जरिए दिया जाएगा. इस वियरेबल का केस स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है और इसमें ARM Cortex M4 प्रोसेसर दिया गया है.

 

Realme Watch S Pro
  • 5/6

Realme Watch S Pro में 15 तक स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है. ये वॉच 5ATM तक वाटर भी रेसिस्ट करती है. इसके अलावा इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर का भी फीचर मौजूद है.

Realme Watch S Pro
  • 6/6

इसमें इन-बिल्ड डुअल-सैटेलाइट GPS और दूसरे हेल्थ फंक्शन्स जैसे- स्टेप मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और हाइड्रेशन रिमाइंडर भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 420mAh की है और 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement