scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Vivo X60 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

Vivo X50 Pro
  • 1/6

Vivo X60 सीरीज फोन्स को चीन में आज लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने X60 और X60 Pro के टीजर्स काफी बार जारी किए हैं. इन फोन्स को पहले लीक्ड बेंचमार्क्स और इमेजेस में दिया गया है.

Vivo X50 Pro
  • 2/6

Vivo X60 सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स मौजूदा X50 सीरीज के फोन्स को रिप्लेस करेंगे. X50 सीरीज को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल इन डिवाइसेज की अवेलेबिलिटी के बारे में जानकारी नहीं है, उम्मीद है कि इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू की जाएगी.

Vivo X50 Pro
  • 3/6

Vivo X60 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के तहत  दो फोन्स X60 और X60 Pro लॉन्च किए जाएंगे. लॉन्च से पहले ही  इन डिवाइसेज की लाइव इमेजेस वीबो पर लीक हो गई हैं. तस्वीरों से पता चल रहा है कि Vivo X60 फ्लैट पैनल और पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं, Vivo X60 Pro में कर्व्ड पैनल होगा.

Advertisement
Vivo X50 Pro
  • 4/6

लीक से ये जानकारी सामने आई है कि X60 में ट्रिपल कैमरा सेटअप और Vivo X60 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद होगा. फोटोग्राफी के लिए X60 में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोट्रेट लेंस दिया जा सकता है. वहीं,  Vivo X60 Pro में चौथा कैमरा 8MP का हो सकता है.

Vivo X50 Pro
  • 5/6

कंपनी ने जानकारी दी है कि इन डिवाइसेज में Exynos 1080 प्रोसेसर मिलेगा. इस प्रोसेसर की घोषणा हो चुकी है और ये 5nm EUV FinFET प्रोसेस बेस्ड होगा.  

 

Vivo X50 Pro
  • 6/6

लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, X60 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,130mAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही इन डिवाइसेज में 120Hz AMOLED डिसप्ले मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement