scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 50 सीरीज, Band 2, Smart TV Neo 32 भारत में आज होंगे लॉन्च

Realme Narzo 50 Series
  • 1/6

Realme Narzo 50 सीरीज, Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-इंच को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. Narzo 50 सीरीज के तहत कंपनी Narzo 50A और Narzo 50i को पेश करेगी. Realme Band 2 को मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है.

Realme Narzo 50 Series
  • 2/6

Realme Narzo 50 सीरीज, Band 2 और Smart TV Neo 32-इंच के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल समेत कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी.

Realme Band 2
  • 3/6

Realme Narzo 50 series के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 50A ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और एक मैक्रो सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और  Mali G52 GPU दिया जाएगा. साथ ही Narzo 50A में 6,000mAh की बैटरी भी मिलेगी. ये जानकारियां कंपनी की वेबसाइट पर दी गईं हैं.

Advertisement
Realme Band 2
  • 4/6

Realme Band 2 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Band 2 में 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.4-इंच (147x320 पिक्सल) कलर टचस्क्रीन मिलेगी. साथ ही इसमें रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलेगा. रियलमी के इस नए बैंड में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Realme Smart TV
  • 5/6

Realme Smart TV Neo 32-इंच के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस अपकमिंग TV में 32-इंच बेजेल-लेस LED डिस्प्ले दिया जाएगा. ये TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड होगा.

Realme Smart TV
  • 6/6

इसमें Dolby Audio के साथ 20W डुअल स्पीकर्स होंगे. Realme Smart TV Neo में YouTube जैसे इन-बिल्ट प्लेटफॉर्म भी होंगे.

Advertisement
Advertisement