iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. iPhone 13 सीरीज मॉडल्स की बिक्री आज यानी 24 सितंबर को 8AM IST से चुनिंदा रिटेलर्स से शुरू की गई है. साथ ही नई सीरीज की बिक्री ऑफिशियल ऐपल स्टोर और मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी आज से ही शुरू की जाएगी.
iPhone 13 सीरीज की बिक्री आज से भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, जापान, जर्मनी, यूएस और यूके जैसे देशों में भी शुरू की जा रही है. iPhone 13 series की बिक्री भारत में रिटेल आउटलेट्स, ऐपल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी. ग्राहक नई सीरीज को विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे. जिन ग्राहकों ने भारत में iPhone 13 सीरीज को प्री-ऑर्डर किया था. उन्हें भी डिलीवरी आज से मिलनी शुरू हो जाएगी.
कीमतों की बात करें तो Apple iPhone 13 Mini की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. इसी तरह iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है.
इसी तरह iPhone 13 Pro की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. साथ ही इसके टॉप 1TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये तय की गई है. अंत में iPhone Pro 13 Pro Max की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.
iPhone 13 और iPhone 13 mini को ग्राहक ब्लू, पिंक, मिडनाइट, प्रोडक्ट रेड और स्टाइरलाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. वहीं, 13 Pro मॉडल्स गोल्ड, ग्रेफाइट, सिएरा ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.
सेल ऑफर्स की बात करें तो iPhone 13 और iPhone 13 mini को ऐपल ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर से HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसी तरह iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर ग्राहकों को HDFC कार्ड्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. चुनिंदा रिटेल स्टोर्स एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी देंगे. ऐपल स्टोर ऑनलाइन पर ग्राहकों को ट्रेड-इन के जरिए 46,120 रुपये तक का फायदा भी मिलेगा.