scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 30 सीरीज, Buds Air 2 भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जानें इनके बारे में

Upcoimg Devices Of Realme
  • 1/6

Realme Narzo 30 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने Realme Narzo 30 के कुछ रिटेल बॉक्स की तस्वीर जारी की थी और फैन्स को कोई सेलेक्ट करने के लिए कहा था. कंपनी ने फाइल बॉक्स की तस्वीर भी जारी कर दी है. इस सीरीज के साथ ही कंपनी नए वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है. क्योंकि कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने शॉर्ट वीडियो में नए ईयरबड्स का टीजर जारी किया है.

Upcoimg Devices Of Realme
  • 2/6

ये बड्स Realme Buds Air 2 हो सकते हैं. क्योंकि GSMArena द्वारा पोस्ट किए गए एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक इस ऑडियो प्रोडक्ट को रियलमी लिंक ऐप में स्पॉट किया गया था. इसी ऑडियो प्रोडक्ट को मलेशिया SIRIM सर्टिफिकेश साइट पर भी देखा जा चुका है. रियलमी ने फिलहाल इन प्रोडक्ट्स के लिए ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है.

Upcoimg Devices Of Realme
  • 3/6

हालांकि, MySmartPrice ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया था कि Realme Narzo 30 सीरीज की लॉन्चिंग फरवरी के अंत तक की जा सकती है. एक टिप्स्टर ने भी दावा किया है कि इस इवेंट में Buds Air 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Upcoimg Devices Of Realme
  • 4/6

Realme Narzo 30 Pro की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 15,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. क्योंकि कंपनी ने Realme X7 को पहले ही 19,999 रुपये में उतारा दिया है. इस डिवाइस को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट और TENAA प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है. इससे हिंट मिला है कि इस फोन में 5G कनेक्टिविटी दी सकती है. लीक्स के मुताबिक इस प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिल सकता है. यही प्रोसेसर Realme X7 में भी दिया गया है.

Upcoimg Devices Of Realme
  • 5/6

लीक्ड रिपोर्ट्स से ये भी जानकारी मिली है कि Realme Narzo 30 Pro में 120Hz अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले भी दिया जाएगा. इसमें बाकी बजट फोन्स की ही तरह 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही ये भी उम्मीद  की जा रही है कि इसमें क्वॉड  सेटअप और Narzo 20 Pro की ही तरह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.

 

Upcoimg Devices Of Realme
  • 6/6

लीक्ड रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि Narzo 30 सीरीज के तहत 30A की भी लॉन्चिंग की जाएगी. इसी तरह Buds Air 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement