Vi (Vodafone Idea) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक ऑफर को पेश किया है. इसके तहत ग्राहकों को रात में अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. जो ग्राहक 249 रुपये और इससे ऊपर का अनलिमिटेड डेली डेटा पैक खरीदेंगे उन्हें रात 12am से लेकर सुबह 6am तक अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा मिलेगा.
कंपनी का कहना रात के वक्त ज्यादा डेटा कंज्यूम होता है, क्योंकि, यूजर्स ब्राउजिंग भी ज्यादा करते हैं और OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा वक्त बिताते हैं.
Vi ने ये घोषणा की है कि कंपनी के प्रीपेड यूजर्स रात 12am से लेकर सुबह 6am तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. Vi के मौजूदा और नए ग्राहक जो 249 रुपये या इससे ऊपर की वैल्यू का रिचार्ज कराएंगे उन्हें ये फायदा मिलेगा.
साथ ही ग्राहकों को उनके प्रीपेड प्लान्स में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलेगा. इससे Vi यूजर्स वीक डेज का बचा हुआ डेटा वीकेंड्स पर यूज कर पाएंगे. नाइट डेटा ऑफर ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया गया है.
नाइट डेटा ऑफर जिस मिनिमम वैल्यू वाले प्लान में मिलेगा उसकी कीमत 249 रुपये रखी गई है. ऐसे में इस प्लान में प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलमिटेड कॉलिंग, रोज 1.5GB डेटा और रोज 100SMS दिए जाते हैं.