scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Moto E7 Power भारत में 19 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी

Moto E7 Power
  • 1/6

Moto E7 Power को भारत में 19 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही ये कंफर्म कर दिया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने जो स्पेसिफिकेशन्स बताए हैं, उसके हिसाब से ये अपमकिंग स्मार्टफोन एक बजट हैंडसेट होगा.

Moto E7 Power
  • 2/6

Motorola ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि Moto E7 Power को भारत में 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. इस साइट में अपकमिंग फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं.

Moto E7 Power
  • 3/6

Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच मैक्स विजन HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि ये फोन 4GB + 64GB वेरिएंट में आएगा और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. इस स्मार्टफोन के रियर में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

 

Advertisement
Moto E7 Power
  • 4/6

फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर के मुताबिक इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और USB टाइप-सी सपोर्ट मिलेगा. साथ ही ये फोन नियर स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस के साथ आएगा. कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 13MP डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.

Moto E7 Power
  • 5/6

साथ ही जारी टीजर में E7 Power के दो कलर वेरिएंट नजर आ रहे हैं. ये वेरिएंट्स ब्लू और रेड हैं. संभव है कि इसके और भी कलर वेरिएंट्स उतारे जाएं. फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग फोन की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है.

Moto E7 Power
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें कुछ हालिया लीक्स से पता चला था कि इसमें MediaTek Helio P2 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद होगा.

Advertisement
Advertisement