scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

Realme Pad
  • 1/6

Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad को भारत में आज यानी 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया. Realme के नए फोन्स Realme 8 सीरीज के तहत पेश किए गए. वहीं, Realme Pad कंपनी का पहला टैबलेट है जिसे आज कंपनी ने लॉन्च किया. 

Realme Pad
  • 2/6

Realme Pad में 10.4-इंच WUXGA+ Immersive डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 2000 x1200 पिक्सल है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.5% है. इसमें प्रोसेसर की बात करें तो Helio G80 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है. 

Realme Pad
  • 3/6

इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है. ये 18W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस पर 12 घंटे तक लगातार वीडियो देखा जा सकता है. कंपनी ने ये भी कहा है इसका स्टैंडबाई टाइम 65 घंटे का है. 

Advertisement
Realme Pad
  • 4/6

Realme Pad की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज Wi-Fi मॉडल के लिए है. इसके अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज 4G LTE और Wi-Fi मॉडल को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा. 

Realme Pad
  • 5/6

Realme Pad के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 4G LTE और Wi-Fi मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. Realme Pad की पहली सेल 16 सितंबर को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से है. 

Realme Pad
  • 6/6

Realme Pad एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI for Pad पर चलता है. इसका वजन केवल 440 ग्राम है. इसकी मोटाई 6.9mm है. इसमें Dolby Atmos Quad स्पीकर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement