scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में ग्रोसरी और फल-सब्जी मंगवाने के लिए ये हैं टॉप 5 ऐप्स, देश के कई शहरों में है सर्विस

Grocery
  • 1/6

पहले लोगों को सामान खरीदने के लिए मार्केट जाना होता था. नए टेक्नोलॉजी और इंटरनेट क्रांति के बाद इसमें काफी बदलाव आया है. अब आप स्मार्टफोन से ही घर बैठे सामान ऑर्डर कर सकते हैं. आप ऑनलाइन ग्रोसरी और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स भी मंगवा सकते हैं. यहां पर आपको टॉप 5 ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप के बारे में बता रहे हैं.  इससे आप रोजमर्रा के सामान को मंगवा सकते हैं.

BigBasket
  • 2/6

BigBasket


BigBasket काफी पॉपुलर ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप है. ये ऐप देश के कई बड़े शहरों में उपलब्ध है. इसते जरिए आप कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन अपने घर तक मंगवा सकते हैं. इसमें ऑर्डर करना काफी आसान है. 

Grofers
  • 3/6

Grofers


ये ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. इसकी सर्विस भारत के कई शहरों में है. इससे आप फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स मंगवा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि काफी कम टाइम और काफी कम दाम में ये सामान आपके घर तक पहुंचा देता है. 

Advertisement
Natures Basket
  • 4/6

Nature’s Basket


Nature’s Basket से ग्रोसरी के अलावा फ्रेश मीट वैगरह भी ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाया जा सकता है. ऑर्डर को कस्टमर के प्रीफेरेबल टाइम पर पहुंचाया जाता है. इस ऐप से आप स्टोर से ऑर्डर निकलने से पहले उसे चेंज भी कर सकते हैं.  

Ondoor
  • 5/6

OnDoor


ये एक ऑनलाइन सुपरमार्केट है. इससे कस्टमर्स ग्रोसरी, वेजिटेबल्स और फ्रूट्स को काफी आसानी से खरीद सकते हैं. यहां पर प्रोडक्ट्स को अफोर्डेबल कीमत पर बेचा जाता है. भारत के कई शहरों में इसकी सर्विस है. 

Pantry Prime
  • 6/6

The Prime Pantry


The Prime Pantry ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन का ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप है. इसमें आप अपने प्रोडक्ट्स की कीमत को फेवरेट को स्टोर पर कंपेयर भी कर सकते हैं. Amazon Prime मेंबर्स के लिए इससे ग्रोसरी और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स को खरीदना और भी आसान है. 

Advertisement
Advertisement