scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ChatGPT की एक चाल से Google को लगा 13,188 अरब का झटका, घट गई मार्केट वैल्यू

ChatGPT Atlas vs Google
  • 1/7

OpenAI ने ChatGPT Atlas को लॉन्च कर दिया है, जो AI पावर्ड वेब ब्राउजर है. इस वेब ब्राउजर ने मार्केट में कदम रखते ही गूगल के लिए मुश्किल खड़ी करना शुरू कर दिया है. ChatGPT Atlas को कंपनी ने इस हफ्ते लॉन्च किया है. (Photo: Unsplash)

ChatGPT Atlas vs Google
  • 2/7

इसके अगले दिन ही गूगल की पैरेंट कंपनी के शेयर में गिरावट आई है. इसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू 150 अरब डॉलर (लगभग 13,188 अरब रुपये) कम हो गई. OpenAI ने इस AI ब्राउजर को एक क्रिप्टिक वीडियो पोस्ट करके लॉन्च किया था. 6 सेकंड के इस वीडियो में कंपनी ने ब्राउजर की झलक दिखाई थी. (Photo: Unsplash)

ChatGPT Atlas vs Google
  • 3/7

बाद में एक लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस वेब ब्राउजर को लॉन्च किया है. इस मौके पर ऑल्टमैन ने कहा कि ये बहुत ही दुर्लभ पल है, जब ब्राउजर क्या कर सकते हैं इस पर दोबारा विचार करने का मौका मिला है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
ChatGPT Atlas vs Google
  • 4/7

OpenAI के इस AI ब्राउजर की लॉन्चिंग का असर तुरंत ही मार्केट पर दिखा. मंगलवार को अल्फाबेट के शेयर ब्राउजर लॉन्च के एक घंटे में 4.8 फीसदी टूट गए. हालांकि, क्लोजिंग के समय तक कंपनी के शेयर ने रिकवर किया और 2.4 फीसदी टूटकर 250.46 डॉलर के भाव पर बंद हुआ. (Photo: Unsplash)

ChatGPT Atlas vs Google
  • 5/7

शेयर में आई गिरावट की वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट आई. वैसे गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की मार्केट कैप 3.05 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का है. बात करें OpenAI के ChatGPT Atlas की, तो कंपनी इसे क्रांतिकारी बता रही है. यानी ये सिर्फ गूगल क्रोम का कंपटीशन नहीं है. (Photo: Unsplash)

ChatGPT Atlas vs Google
  • 6/7

फिलहाल ये AI ब्राउजर सिर्फ Mac OS पर उपलब्ध है. जल्द ही ये मोबाइल और विंडोज पर भी उपलब्ध होगा. Atlas में ChatGPT को सीधे वेब पेज में इंटीग्रेट किया गया है. इसकी वजह से आपको कुछ भी सर्च करते हुए टैप स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Photo: Unsplash)

ChatGPT Atlas vs Google
  • 7/7

ब्राउजर का खास फीचर एजेंट मोड है, जिसमें आपके लिए AI काम करना शुरू करता है. इस मोड में AI आपके कीबोर्ड और कर्सर को कंट्रोल करते हुए तमाम टास्क को पूरा कर सकता है. चाहें फ्लाइट टिकट बुक करना हो या फिर किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करना हो, ये सारा काम AI कर देगा. आपको सिर्फ एक कमांड देना होगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement