scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus 15 की लॉन्चिंग के बाद सस्ता हुआ वनप्लस13, बस इतनी रह गई है कीमत

OnePlus 15 भारत में लॉन्च
  • 1/7

OnePlus 15 भारत में लॉन्च

OnePlus ने बीते गुरुवार को भारत में अपना प्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसका नाम OnePlus 15 है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बीते साल लॉन्च किए गए पावरफुल मोबाइल OnePlus 13 को सस्ता कर दिया है. (Photo: OnePlus.in)
 

OnePlus 13 हुआ सस्ता 
  • 2/7

OnePlus 13 हुआ सस्ता 

दरअसल, OnePlus 13 को और भी सस्ता कर दिया है. बताते चलें कि कंपनी ने वनप्लस 13 के बाद सीधा वनप्लस 15 को लॉन्च किया है. अब यह पुराना हैंडसेट OnePlus 13 काफी सस्ते में लिस्टेड किया है. आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. (Photo: OnePlus.in)

OnePlus 13 की इतनी रह गई कीमत 
  • 3/7

OnePlus 13 की इतनी रह गई कीमत 

फ्लिपकार्ट पर OnePlus 13  को अब तक की सबसे कम कीमत 62,499 रुपये में लिस्टेड किया है. लॉन्चिंग के समय इसकी ओरिजनल कीमत 69,999 रुपये थी. अब इस हैंडसेट को काफी सस्ती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. (Photo: OnePlus.in)

Advertisement
मिल रहा बैंक ऑफर भी
  • 4/7

मिल रहा बैंक ऑफर भी

OnePlus 13 पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत 4 हजार रुपये तक की सेविंग करने का मौका मिलेगा. डिस्काउंट के बाद इस हैंडसेट को और भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. (Photo: OnePlus.in)

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स 
  • 5/7

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स 

 OnePlus 13 में 6.82-inch LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 4500 Nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह हैंडसेट Android 15 पर काम करता है और 4 साल तक इसको मेजर Android OS का अपडेट मिलेगा. (Photo: OnePlus.in)
 

OnePlus 13 का प्रोसेसर की बैटरी 
  • 6/7

OnePlus 13 का प्रोसेसर की बैटरी 

OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 elite प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU का यूज किया है. इसके साथ 12GB और 16GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W का फास्ट चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जिंग मिलती है. (Photo: OnePlus.in)
 

OnePlus 13 का कैमरा सेटअप 
  • 7/7

OnePlus 13 का कैमरा सेटअप 

OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. साथ ही तीसरा कैमरा भी 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है. (Photo: OnePlus.in)
 

Advertisement
Advertisement