scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

अलर्ट! आज से ये किए बिना लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे

New Rule for landline to mobile calling
  • 1/6

देशभर के सारे लैंडलाइन यूजर्स को आज यानी 15 जनवरी से किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए पहले '0' दबाना होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) ने बीते नवंबर में घोषणा की थी कि लैंडलाइन यूजर्स को किसी मोबाइल फोन नंबर से पहले '0' डायल करना होगा.

New Rule for landline to mobile calling
  • 2/6

ये नया नियम आज यानी 15 जनवरी, शुक्रवार से लागू होने जा रहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को इसकी जानकारी देने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

New Rule for landline to mobile calling
  • 3/6

एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन यूजर्स को जानकारी देते हुए लिखा है कि DoT के निर्देशों के मुताबिक 15 जनवरी 2021 से लैंडलाइन से किसी मोबाइल नंबर को डायल करते वक्त पहले '0' लगाना अनिवार्य है.

Advertisement
New Rule for landline to mobile calling
  • 4/6

इसी तरह जियो ने भी अपने फिक्स्ड लाइन यूजर्स को मैसेज भेजकर नए नियम के मुताबिक किसी मोबाइल नंबर को डायल करने से पहले 0 लगाने के बारे में कहा है.

New Rule for landline to mobile calling
  • 5/6

आपको बता दें कि '0' केवल लैंडलाइन से मोबाइल फोन्स पर कॉलिंग के लिए लगाना है. ये लैंडलाइन से लैंडलाइन के लिए, मोबाइल से लैंडलाइन के लिए और मोबाइल से मोबाइल के लिए जरूरी नहीं है.

New Rule for landline to mobile calling
  • 6/6

DoT के मुताबिक, लैंडलाइन से मोबाइल कॉलिंग के लिए लाए इस बदलाव से मोबाइल सर्विसेज के लिए टेलीकॉम कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा नंबर बनाने की सुविधा मिल जाएगी.  

Advertisement
Advertisement