scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Microsoft 24 जून को पेश करेगा नया Windows, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

Microsoft Windows
  • 1/6

Microsoft ने एक नए इवेंट की घोषणा की है. इसका आयोजन 24 जून को किया जाएगा. इस इवेंट में Windows के नेक्स्ट जनरेशन को पेश किया जाएगा. ये एक वर्चुअल इवेंट होगा. इस अपकमिंग इवेंट के लिए कंपनी ने कुछ मीडिया को इनवाइट भेज दिया है.

Microsoft Windows
  • 2/6

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट की शुरुआत 24 जून को 11AM ET (8:30pm IST) से होगी. इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पानाय दोनों ही मौजूद होंगे.

 

Microsoft Windows
  • 3/6

उम्मीद है कि कंपनी नए Windows के लिए नया यूजर इंटरफेस और फीचर्स पेश कर सकती है. विंडोज के इस नए वर्जन को बतौर Windows 11 प्लेस किया जा सकता है.

Advertisement
Microsoft Windows
  • 4/6

कंपनी कुछ समय से विंडोज डेस्कटॉप यूजर इंटरफेस (कोडनेम सन वैली) में काफी बदलाव लाने के लिए काम कर रही है और इस इवेंट में कंपनी इसके फाइनल बिल्ड को शोकेस करेगी.

 

Microsoft Windows
  • 5/6

पिछले 6 सालों से Windows 10 विंडोज का लेटेस्ट वर्जन बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि Sun Valley में नया स्टार्ट मेन्यू, टास्कबार लेआउट, आइकन्स, साउंड्, ऐप डिजाइन और प्लूइड एनिमेशन देखने को मिल सकता है.

Microsoft Windows
  • 6/6

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Windows के नए वर्जन Windows 10X का कैंसिल करने का फैसला किया था. इसे OS के मॉडर्न वर्जन Windows Core OS पर बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement