scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile पर बैन का खतरा! सांसद ने IT मंत्री को जांच के लिए लिखा पत्र

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India के लॉन्च को लेकर काफी तैयारी चल रही है. फैन्स भी इसको लेकर उत्साहित है. Battlegrounds Mobile India के नए टीजर के बाद इसके लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस पर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है.

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

इसके बारे में फिर से एक सांसद ने कानून मंत्री को पत्र लिखा है. निजामाबाद से लोकसभा सांसद Arvind Dharampuri ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद को Battlegrounds Mobile India के बारे में पत्र लिखा है. इसमें गेम के उन प्वाइंट्स को हाइलाइट्स किया गया जिन्हें भारत सरकार को जांच करने की जरूरत है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Battlegrounds Mobile India डेटा को भारत और सिंगापुर में स्टोर करता है जबकि ये इंटरनेशनल डेटा ट्रांसफर करने की भी परमिशन देता है. पत्र में ये भी कहा गया है टर्म्स ऑफ सर्विस साउथ कोरिया के कानून के अनुसार चलेगा जहां से Krafton है. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

इतना ही नहीं Krafton का इन्वेस्टमेंट और Tencent एग्रीमेंट को भी जांच करने के लिए कहा गया है. हालांकि इस पर बैन को लेकर कुछ नहीं गया है. ये पहली बार नहीं है जब Battlegrounds Mobile India पर बैन की मांग उठी है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के विधायक Ninong Ering ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पर बैन करने की मांग की थी. सांसद Abhishek Singhvi ने भी इसपर बैन की मांग की थी. कहा गया Tencent इससे भारत में वापस आ जाएगा. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

इन सबके बावजूद Battlegrounds Mobile India भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. अभी तक इस गेम को 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स प्री-रजिस्टर कर चुके हैं. माना जा रहा है अगर ये गेम iOS यूजर्स के लिए भी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किया जाता तो ये नंबर और भी ज्यादा बढ़ता.  

Advertisement
Advertisement