scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio vs Airtel vs Vi: 500 रुपये के अंदर मिलने वाले इन प्लान्स में मिलती है 56 दिन की वैलिडिटी

Plans With 56 Days Validity
  • 1/6

साल 2020 में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ढेरों प्रीपेड प्लान्स पेश किए गए हैं. इन कंपनियों के कुछ प्रीपेड प्लान्स सेम प्राइस वाले हैं और इनके फायदों में थोड़ा बहुत ही अंतर होता है. ऐसे में ग्राहक थोड़ा कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए इसे आसान करते हुए हम यहां जियो, एयरटेल और Vi के उन बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के प्रीपेड प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है और जो 500 रुपये के अंदर आते हैं.

Reliance Jio
  • 2/6

Jio का 399 रुपये वाला प्लान:

जियो 500 रुपये के अंदर 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 399 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस ग्राहकों को दिया जाता है.

Airtel
  • 3/6

Airtel:

399 रुपये वाला प्लान- एयरटेल अपने इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा ऑफर करता है. साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, रोज 100SMS और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस और विंक म्यूजिक का ऐक्सेस दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक और फ्री ऑनलाइन कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं.   

 

 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

449 रुपये वाला प्लान- कंपनी के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में फ्री कॉलिंग, रोज 100SMS, फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का ऐक्सेस और 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं.   

Vi
  • 5/6

Vi (Vodafone Idea):

399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान- कंपनी के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा (5GB एडिशन डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, रोज 100SMS और Vi मूवीज एंड TV का ऐक्सेस दिया जाता है.

 

Vi
  • 6/6

449 रुपये वाला प्लान- कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 4GB डेटा, रोज 100SMS, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, वीकेंड डेटा रोलओवर और  Vi मूवीज एंड TV का ऐक्सेस दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement