scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिक रहा है Twitter सीईओ का पहला ट्वीट, करोड़ों में पहुंची कीमत, जानें क्या लिखा था?

Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 1/6

Twitter के सीईओ जैक डोर्सी प्लेटफॉर्म पर किए गए सबसे पहले ट्वीट को बेच रहे हैं. ये ट्वीट डोर्सी के अकाउंट से मार्च 2006 में किया गया था. इसमें लिखा था- 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर' (just setting up my twttr).

 

Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 2/6

डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट को यूनिक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर Valuables by cent नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया है. ये साइट ट्वीट्स को नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की तरह बेचती है, इस असेट की वैल्यू में बदलाव होते रहते हैं.

Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 3/6

NFT एक तरह का डिजिटल टोकन है और इसे खरीदने वाले इसका अकेला मालिक होता है, यानी ग्राहक इसे फिर से बेच भी सकता है या बांट भी सकता है. ट्विटर सीईओ ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. जैक ने अपने ट्वीट में उस वेबसाइट का लिंक दिया है, जिस पर पहला ट्वीट लिस्ट किया गया है.

Advertisement
Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 4/6

वेबसाइट पर जैक डोर्सी का ये पुराना ट्वीट बिक्री के लिए उपलब्ध है और खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को खरीदने के लिए जो बड़ी बोली लगी है वो 600000 डॉलर (लगभग 4,39,08,540 रुपये) है. 

Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 5/6

ट्वीट के लिए उपलब्ध कराए गए पुराने ऑफर्स से ये जानकारी मिली है कि इसे सेल में पिछले साल दिसंबर में ही उपलब्ध करा दिया गया था. हालांकि, सीईओ के ट्वीट के बाद ही लोगों का ज्यादा ध्यान इस पर गया.

Twitter CEO's First Tweet Available For Sell
  • 6/6

बायर्स चाहें तो इस ट्वीट को अपने प्राइवेट कलेक्शन में भी रख सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, ट्वीट को खरीदने के लिए दी गई 95 प्रतिशत कीमत ट्वीट के क्रिएटर के पास और 5 प्रतिशत वेबसाइट को जाती है. वहीं, दूसरी बार सेल होने पर सेलर को 87.5 प्रतिशत, क्रिएटर को 10 प्रतिशत और वेबसाइट 2.5 प्रतिशत कीमत जाती है.

Advertisement
Advertisement