चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में लेटेस्ट Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है. इस बीच अब कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 9 स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. ये फोन 48MP कैमरा और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है.
Redmi Note 9 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इस स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट्स की कीमत घटा दी है. बेस वेरिएंट और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये तक घटाई गई है तो वहीं 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है.
Redmi Note 9 के 4GB + 64GB वेरिएंट को भारत में 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 1,000 रुपये की कटौती के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स को क्रमश: 12,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi Note 9 के स्पेसिफेकेशन्स
डुअल-सिम (सपोर्ट) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमर और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए ये फोन 13MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है.