Instagram ने एक नए टूल Insights को जारी किया है. Insights टूल को Instagram लाइव और Reels के लिए जारी किया गया है. Insights टूल की मदद से बिजनेस और क्रिएटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी रीच को लेकर डेटा हासिल कर सकते हैं.
फेसबुक स्वामित्व वाला Instagram रीच को लेकर डिटेल्स में जानकारी Account Insights टैब में भी उपलब्ध करवा रहा है. Instagram Insights से यूजर्स अकाउंट रीच, प्ले, लाइक्स, कमेंट्स, पीक concurrent व्यूअर्स जैसी जानकारियां ले सकते हैं.
Instagram ने ये भी कहा है इस फीचर को जल्द ही डेस्कटॉप के लिए भी जारी किया जाएगा. नए Insight टूल को लेकर Instagram रील्स और लाइव के लिए प्लेटफॉर्म के बिजनेस ब्लॉग से बताया गया. यूजर्स अकाउंट Insights को एक्सेस करने के लिए प्रोफाइल पर जाकर हेमबर्गर मेन्यू पर क्लिक कर सकते हैं.
हेमबर्गर मेन्यू में आपको Insights का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप इसे एक्सेस कर सकते हैं. Instagram जल्द ही नए प्रीसेट टाइम फ्रेम को ऑप्शन को भी जारी करेगा. फिलहाल अभी 7 या 30 दिन का टाइम फ्रेम उपलब्ध है. नए प्रीसेट टाइम फ्रेम आ जाने से इसमें और भी ऑप्शन्स यूजर्स को मिल जाएंगे.
इस साल के शुरूआत में Instagram ने प्रोफेशनल डैशबोर्ड को जारी किया था. इससे बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर्स अपने परफॉर्मेंस को ट्रैक करके बिजनेस बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इससे Instagram के लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताया जाता है.