Google ने Android 12 को लेकर I/O 2021 में घोषणा की थी. अनाउंसमेंट के बाद Android 12 डेवलपर प्रीव्यू को जारी किया गया था. इसमें कई बग्स को फिक्स किया गया है. अब गूगल Android 12 के स्टेबल बिल्ड को रिलीज कर रहा है.
इस बिल्ड को अभी सिर्फ एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजक्ट (AOSP) के लिए जारी किया जा रहा है. Google Pixel स्मार्टफोन्स को अभी फिलहाल अपडेट नहीं मिलेगा. गूगल ने कहा है कि पिक्सल फोन को एंड्रॉयड 12 स्टेबल बिल्ड का अपडेट अगले कुछ वीक्स में मिलेगा.
इसको लेकर फाइनल डेट अभी कंपनी ने शेयर नहीं किया है. जब Android 12 को रॉलआउट किया जाएगा तब ये Pixel 3, Pixel 3A, Pixel 4, Pixel 4A, Pixel 4A 5G, Pixel 5 और Pixel 5A स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध होगा.
आने वाले Pixel 6 and Pixel 6 Pro में भी Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स प्री-इंस्टॉल्ड होगा. Android 12 का अपडेट स्मार्टफोन कंपनी जैसे Samsung, OnePlus, Oppo, Xiaomi, Realme, Tecno और Vivo के लिए इस साल के आखिरी में दिया जाएगा.
Android 12 में कई बदलाव किए गए हैं. इसके डिजाइन में यूजर्स को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. Material You से डेवलपर्स ऐप को यूजर्स के च्वाइस के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं. गूगल ने अपने ज्यादातर ऐप्स को Material You के साथ एंड्रॉयड 12 के लेटेस्ट बिल्ड में अपडेट कर दिया है.