Microsoft Windows 11 को सभी कंपेटिबल लैपटॉप्स के लिए आज से जारी किया जा रहा है. इस अपडेट के साथ कई नए फीचर्स और नया डिजाइन दिया गया है. ऐसे में अगर आप ऐमेजॉन सेल में नया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको Windows 11 को सपोर्ट करने वाला लैपटॉप लेना चाहिए. यहां पर आपको ऐसे ही अफोर्डेबल लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं.
Asus Celeron
Asus Celeron को इस सेल में 26,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 28,990 रुपये है. इसमें Celeron N4020 प्रोसेसर 4GB रैम और 1TB HDD के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 7 घंटे चलती है.
Dell Inspiron 3502
Dell Inspiron 3502 में 15.6-इंच HD डिस्प्ले Intel UHD ग्राफिक्स के साथ दिया गया है. इसमें Intel Pentium Silver N5030 प्रोसेसर 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे चलती है. इसे अभी 29,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 40,126 रुपये रखी गई है.
Asus VivoBook 14
Asus VivoBook 14 को 30,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 42,990 रुपये है. इसमें 10th gen Intel Core i3-1005G1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 4GB रैम और 1TB HDD दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 6 घंटे तक चलती है.
Acer Extensa 15
Acer Extensa 15 को अभी 31,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 35,500 रुपये है. इसमें 15.6-इंच HD डिस्प्ले Intel UHD graphics 605 दिया गया है. इसमें Intel Pentium Silver N5030 प्रोसेसर 4GB रैम और 256GB SSD दिया गया है.
Lenovo 82C7A006IH AG V15 ADA
Lenovo 82C7A006IH AG V15 ADA को भी इस सेल में कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे सेल में 30,700 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर 4GB रैम और 1TB HDD के साथ दिया गया है. इसकी बैटरी 6.35 घंटे चलती है.