Paytm ने साउंडबॉक्स पर ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर से Paytm साउंडबॉक्स को फ्री में लिया जा सकता है. ये ऑफर सभी के लिए नहीं है. कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा सिर्फ मर्चेंट्स और बिजनेस ऑनर के लिए की है.
Paytm साउंडबॉक्स को 40 परसेंट के डिस्काउंट के साथ बेच रहा है. इसके लिए Paytm फॉर बिजनेस (P4B) ऐप का उपयोग करके इसे खरीदना होगा. अब आपको लग रहा होगा कि 40 परसेंट फ्री कैसे हो गया. इसके लिए आपको बता दें जो मर्चेंट्स या बिजनेस ऑनर महीने में 50 ट्रांजैक्शन करते हैं उन्हें हर महीने 60 रुपये का कैशबैक दिया जाता है.
ये कैशबैक 5 महीने के लिए दिया जाता है. इससे Paytm साउंडबॉक्स की कीमत जीरो रुपये हो जाती है. Paytm के एक स्पोक्सपर्शन ने बताया कि Paytm Soundbox मर्चेंट्स को सशक्त बनाने में काफी अहम रहा है.
इससे यूजर्स को डिजिटल पेमेंट पर भरोसा करने में मदद मिली है. उन्होंने आगे बताया कि इस ऑफर के जरिए मर्चेंट्स इस सर्विस को अडॉप्ट करेंगे.
Paytm का मानना है कि कंपनी के इस कदम से देशभर के छोटे दुकानदारों को डिजिटल ट्रांजैक्शन अपनाने में काफी मदद मिलेगी. इससे वो ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करना और पे करना शुरू कर देंगे. कंपनी ने कहा है कि Paytm Soundbox मर्चेंट्स के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.