scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon प्राइम मेंबर्स को महज 2 रुपये में चार महीने के लिए दे रहा है इस सर्विस का मेंबरशिप

Amazon
  • 1/6

Amazon महज 2 रुपये में चार महीने के लिए Audible सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है. इस ऑफर की घोषणा Amazon प्राइम डे 2021 डील्स के हिस्से के रूप में की गई है. ये डील 12 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक वैलिड होगी. ये Audible सब्सक्रिप्शन ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही वैलिड है. बता दें देश में 26 जुलाई और 27 जुलाई को प्राइम डे सेल का भी आयोजन किया जाना है. ऑडिबल सब्सक्राइबर्स को एक बुक हर महीने फ्री में मिलेगा.

Amazon
  • 2/6

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने इस ऑफर की घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑडिबल ऐप के जरिए यूजर्स को ऑडियोबुक्स और पॉडकास्ट्स की रेंज ऑफर की जाती है, जिसे वे सुन सकते हैं. ऑडियोबुक्स की कीमत अलग-अलग होती है और सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को हर महीने एक ऑडियोबुक फ्री में सुनने को मिलता है.

Amazon
  • 3/6

ऑफर के तहत ऐमेजॉन हर महीने यूजर के अकाउंट में एक यूनिट क्रेडिट करेगा. इससे यूजर्स किसी भी बुक को फ्री में खरीद पाएंगे. आपको बता दें ऐमेजॉन प्राइम मेंबर्स पहले से ही 90 दिन के लिए फ्री ऑडिबल सब्सक्रिप्शन के लिए एलिजिबल हैं. ऐसे में नए मेंबर्स को केवल एक महीने का ही सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Advertisement
Amazon
  • 4/6

ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को इस लिंक पर जाकर ऑडिबल मेंबरशिप के लिए साइन-अप करना होगा. इसके बाद 'Get This Deal' बटन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद चेकआउट पेज पर जाकर 2 रुपये का पेमेंट करना होगा. ये साइनअप के टाइम डिडक्ट होगा. इसके बाद यूजर्स को 4 महीने के लिए ऑडियो सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.

Amazon
  • 5/6

ये ऑफर मौजूदा मेंबर्स और उन यूजर्स के लिए वैलिड नहीं है जिन्होंने पिछले 45 दिनों में अपना ऑडिबल सब्सक्रिप्शन कैंसिल किया है. साथ ही अगर आपने फ्री ऑडिबल ट्रायल ले लिया है तो भी आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

Amazon
  • 6/6

इस ऑफर के लिए आपका भारत का और 18 साल से ज्यादा का होना भी जरूरी है. आपके पास पहले से ऐमेजॉन अकाउंट होना भी जरूरी है. ऑफर पीरियड खत्म होने के बाद ऑडिबल यूजर्स को पेड मेंबरशिप अकाउंट में मूव कर दिया जाएगा और हर महीने 199 रुपये चार्ज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement