scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Aarogya Setu ऐप पर भी यूजर्स को मिलेगा Twitter की तरह ब्लू टिक, ये है तरीका

Aarogya Setu App
  • 1/6

Aarogya Setu ऐप को भारत सरकार की ओर से जारी किया गया था. Aarogya Setu ऐप से आप कोरोना के लिए वैक्सीन स्लॉट भी बुक करवा सकते हैं. इसपर एक नए फीचर को जारी किया जा रहा है. इससे वैक्सीन ले चुके लोगों की पहचान आसानी से हो जाएगी. इस फीचर से लोगों को ब्लू टिक दिया जाएगा. 

Aarogya Setu App
  • 2/6

Aarogya Setu ऐप पर उनलोगों को ब्लू टिक दिया जाएगा. जिन लोगों ने वैक्सीन ले लिया है. इसको लेकर Aarogya Setu के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई. ट्विट में कहा गया Aarogya Setu ऐप पर आपके वैक्सीनेशन स्टेटस को बताया जाएगा. 
 

Aarogya Setu App
  • 3/6

वैक्सीनेशन स्टेटस को Aarogya Setu पर अपडेट किया जा सकता है. वैक्सीनेशन हो जाने के बाद आपको डबल ब्लू टिक्स और ब्लू शील्ड दिए जाएंगे. Blue Tick रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे लगेगा जो वैक्सीन ले चुके हैं. 
 

Advertisement
Aarogya Setu App
  • 4/6

आप Aarogya Setu ऐप से वैक्सीन के लिए रजिस्टर भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा. एक फोन नंबर से चार लोगों तक के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. शुरूआत में Aarogya Setu को Covid-19 से संक्रमित लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए बनाया गया था.  
 

Aarogya Setu App
  • 5/6

इसके बाद ऐप में कई अपडेट्स किए गए. इस ऐप से Covid-19 संबंधित कई जानकारियां हासिल की जा सकती है. इससे Covid-19 वैक्सीन स्लॉट को बुक करने से लेकर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तक डाउनलोड किया जा सकता है. 
 

Aarogya Setu App
  • 6/6

कुछ लोगों का मानना है इसमें अभी भी एक फीचर की कमी है. इसमें वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कोई अलर्ट नहीं दिया जाता है. इस फीचर को भी इस ऐप में जोड़ना चाहिए. भारत ने Covid-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम सभी नागरिक (18 साल से ज्यादा उम्र वाले) के लिए शुरू कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement