फ्री मिल रहा ChatGPT Go
OpenAI का महंगा प्लान ChatGPT Go सभी भारतीयों के लिए मुफ्त कर दिया है. आने वाले 12 महीने तक इसका फ्री ट्रायल एक्सेस कर सकेंगे. यूजर्स को पहले इस ऑफर को क्लेम करना होगा. (Photo: Reuters)
ChatGPT Go कैसे क्लेम करें?
ChatGPT Go प्लान को क्लेम करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को एक सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. उसके बाद 12 महीने के लिए मुफ्त एक्सेस मिल जाएगा. (Photo: AFP)
स्क्रीन पर आएगा मैसेज
ChatGPT ऐप या वेब को ओपेन करेंगे, तो स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश करता हुआ नजर आएगा. ध्यान रखें कि आपने ऐप और वेब पर लॉगइन किया हो. (Photo: ITG)
मिलेंगे दो ऑप्शन
फ्लैग मैसेज में लिखा है कि Try Go, Free. इसके नीचे Maybe Letter और Try Now का ऑप्शन है. Try Now पर क्लिक करके आप इस सर्विस का 12 महीने के लिए मुफ्त एक्सेस कर सकते हैं. (Photo: Reuters)
बैंक डिटेल्स शेयर करनी होगी
ChatGPT Go को सब्सक्राइब करने से पहले आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स देनी होगी. या फिर यूजर्स को UPI ID एंटर करनी होगी, जिसको कंफर्म भी करना पड़ेगा. (Photo: ITG)
ChatGPT Go का मंथली प्लान
ChatGPT Go का मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये है. इसमें यूजर्स को बेहतर फास्ट रिस्पोंस और एडवांस्ड AI मॉडल का एक्सेस मिलेगा. (Photo: OpenAI.com)