CES (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) अपने ओरिजनल वेन्यू लास वेगास पर लौटने जा रहा है. जनवरी 2022 में होने वाला ये इवेंट फिजिकल तौर पर होगा. यानी ये डिजिटल इवेंट नहीं होगा और इसमें लोगों की मौजूदगी होगी. ये इवेंट 5 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा. वहीं, 3 और 4 जनवरी को मीडिया डेज होंगे.
साल 2019 के अंत में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी और साल 2020 में जब ये महामारी बन गया था. तब CES 2020 आखिरी मेजर टेक इवेंट था, जिसका आयोजन लोगों की मौजूदगी में किया गया था. जबकि, MWC 2020 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) समेत दूसरे बड़े इवेंट्स या तो कैंसिल कर दिए गए थे या वर्चुअल तरीके से आयोजित किए गए थे.
यही ट्रेंड साल 2021 में भी सभी मेजर टेक इवेंट्स में देखने को मिल रहा है. क्योंकि, बहुत बहुत से देश अभी भी कोरोना की मार झेल रहे हैं और फिजिटल इवेंट अभी रिस्की बना हुआ है. हालांकि, CES 2022 का आयोजन फिजिकल तौर पर लास वेगास में होगा और कंज्यूमर और कंपनियां इसमें शामिल हो सकेंगी. इस साल ये इवेंट डिजिटल तौर पर किया गया था.
Cnet ने अपनी रिपोर्ट में कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) के हवाले से बताया है कि Amazon, AMD, AT&T, Daimler AG, Dell, Google, Hyundai, IBM, Intel, Lenovo, LG, Panasonic, Qualcomm, Samsung और Sony समेत लगभग 1,000 कंपनियां इसमें हिस्सा लेने के लिए राजी हैं.
आपको बता दें CES 2022 में लोग डिजिटल तौर पर भी जुड़ सकेंगे. CTA की ओर से कहा गया है कि इवेंट के लिए आगे का प्लान US CDC द्वारा कोरोनावायरस सेफ्टी मेजर्स दिए पर निर्भर रहेगा.
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और सीईओ Gary Shapiro ने एक रिलीज में कहा कि लास वेगास 40 साल से भी ज्यादा समय से CES का घर रहा है और हम यहां लौटते हुए काफी उत्साहित हैं. सैकड़ों एग्जीक्यूटिव्स ने हमें कहा है कि नए-पुराने ग्राहकों से मिलने, पार्टनर्स तलाशने, मीडिया से जुड़ने और इनोवेशन डिस्कवर करने के लिए CES की उन्हें कितनी जरूरत है.