scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

28 घंटे की बैटरी और ANC सपोर्ट के साथ boAt के नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये

boAt Airdopes 501 ANC
  • 1/6

boAt ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Airdopes 501 ANC को लॉन्च कर दिया है. ये ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.2, क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए ENx, लो ऑडियो लेटेंसी के लिए BEAST ऑफर करते हैं. साथ ही इनमें ASAP चार्ज का भी फीचर दिया गया है.

 

boAt Airdopes 501 ANC
  • 2/6

boAt Airdopes 501 ANC TWS ईयरबड्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को ऐमेजॉन और बोट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इन बड्स में 1 साल की स्टैंडर्ड इंडस्ट्री वारंटी भी मिलेगी.

 

boAt Airdopes 501 ANC
  • 3/6

boAt Airdopes 501 ANC के फीचर्स

इस डिवाइस में हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (30dB तक) का फीचर दिया गया है. हाइब्रिड ANC कई तरह की फ्रक्वेंसी वाले नॉयज को सप्रेस कर सकता है. साथ ही इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए ENx टेक्नोलॉजी के साथ हर बड में माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
boAt Airdopes 501 ANC
  • 4/6

boAt Airdopes 501 में बेटर ऑडियो वीडियो सिंक के लिए BEAST या बायोनिक इंजन एंड सोनिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ये नया लो लेटेंसी डिकोडर है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए IWP (इंस्टा वेक एंड पेयर) टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस में इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर भी मौजूद है.

boAt Airdopes 501 ANC
  • 5/6

Airdopes 501 ANC में 8mm लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस को चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें कंपनी की ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे इस डिवाइस को महज 5 मिनट चार्ज कर 60 मिनट तक चलाया जा सकता है.

boAt Airdopes 501 ANC
  • 6/6

इन सबके साथ ही इस डिवाइस में डस्ट और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग और टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में टच के जरिए वॉयस असिस्टेंस को भी एक्टिवेट किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement