scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

आपके कमरे में है कितना पॉल्यूशन, बताएगा ये सस्ता गैजेट, कीमत 1999 रुपये से शुरू

कई शहरों में होता है पॉल्यूशन 
  • 1/7

कई शहरों में होता है पॉल्यूशन 

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहर और जिले हैं, जहां सर्दियों के दिनों में एयर पॉल्यूशन का लेवल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आपके घर के अंदर के एयर क्वालिटी कैसी है, ये जानने का बेहद ही बेस्ट तरीका है. इसके लिए आपको घर में इस्तेमाल होने वाले AQI Meter का यूज करना होगा. (Photo: PTI)

कई जगह लगाए जाते हैं AQI मॉनिटर 
  • 2/7

कई जगह लगाए जाते हैं AQI मॉनिटर 

आमतौर पर सरकार शहरों और जिलों का AQI लेवल चेक करने के लिए AQI Moniter का सेटअप लगाती है. इसकी मदद से आप किसी लोकेशन या जिले का AQI लेवल जान सकते हैं. हालांकि घर के अंदर का AQI का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. (Photo: Pexels)

घर की हवा साफ रखने के प्रयास 
  • 3/7

घर की हवा साफ रखने के प्रयास 

कई लोग घर के अंदर की हवा को साफ रखने के लिए बहुत ये प्रयास और गैजेट का यूज करते हैं. इन सभी कोशिशों के बाद भी उनके घर की हवा क्लीन या नहीं, ये कैसे पता चलेगा. इसके लिए आप घर में इस्तेमाल होने वाले  AQI Meter का यूज कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
कई शहरों में होता है पॉल्यूशन 
  • 4/7

मार्केट में मिलते हैं घर के लिए AQI Meter 

आज आपको घर में यूज होने वाले AQI Meter के बारे में बताने जा रहे हैं. इनको ऑनलाइन और स्थानीय मार्केट से खरीद सकते हैं. मार्केट में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आने वाले  AQI मीटर के बारे में जानते हैं. (Photo: AP)

1999 रुपये में मिल जाता है AQI Meter 
  • 5/7

1999 रुपये में मिल जाता है AQI Meter 

AQI मीटर को लेकर जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो 1999 रुपये का एक पोर्टेबल प्रोडक्ट नजर आया. ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड इस प्रोडक्ट में 6 तरह की मॉनिटरिंग दिखाई जाती है. इसमें CO2, CO, PM2.5, PM10, HCH को डिटेक्ट करने के लिए सेंसर हैं. ये एक रिचार्जेबल प्रोडक्ट है, जिसे आप टाइप सी केबल की मदद से चार्ज कर सकेंगे.(Photo:Amazon.in)

कलर डिस्प्ले वाला पॉल्यूशन डिटेक्टर 
  • 6/7

कलर डिस्प्ले वाला पॉल्यूशन डिटेक्टर 

ऐमेजॉन इंडिया पर SMILEDRIVE नाम का एक प्रोडक्ट है. यह पोर्टेबल एयर क्वालिटी पॉल्यूशन डिटेक्टर है. इसमें कलर ग्राफिक डिस्प्ले मिलता है. साथ ही यह डिवाइस ह्यूमिडिटी को भी बताता है. इसकी कीमत ऐमेजॉन इंडिया पर 5499 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

पोर्टेबल एयर क्वालिटी मीटर 
  • 7/7

पोर्टेबल एयर क्वालिटी मीटर 

मार्केट में एक और पोर्टेबल एयर क्वालिटी मॉनिटर है. इसमें AQI बताने के लिए कलर डिस्प्ले दिया है और ये टेम्प्रेचर को भी बताता है. यह प्रोडक्ट गैस लीकेज को भी डिटेक्ट करता है. ऐमेजॉन इंडिया पर यह 5,499 रुपये में लिस्टेड है. इसमें इनबिल्ट स्टैंड मिलता है, जिसकी मदद से घर में कहीं भी रखा जा सकता है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement