scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone के लिए iOS 14.5 का अपडेट जारी, जानिए क्या हैं नए फीचर्स

iPhone
  • 1/10

Apple ने सभी iPhones के लिए iOS 14.5 का अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट में कई फीचर्स दिए गए हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो iOS 14.5 अपडेट में आपको देखने मिलेंगे. 

iPhone
  • 2/10

मास्क पहन कर भी करें iPhone को अनलॉक


कोरोना की वजह से सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है. इस वजह से यूजर्स को फेस अनलॉक में काफी दिक्कत आती है. iOS 14.5 के अपडेट में ऐसा फीचर दिया गया है जिससे आप मास्क लगाकर भी iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Apple Watch की जरूरत पड़ेगी. 
 

iPhone
  • 3/10

200 से ज्यादा नए इमोजी iPhones के लिए उपलब्ध


इमोजी का काफी यूज होता है. इसे लगभग हर कोई यूज करता ही है. इस नए अपडेट के साथ 217 नए इमोजी यूजर्स को दिए गए हैं. इसमें नया हेडफोन आइकन वाला इमोजी भी दिया गया है. ये एयरपोड्स की तरह दिखता है. 
 

Advertisement
iPhone
  • 4/10

iPhone के Siri के लिए नया वॉयस और फीचर्स


 Siri के लिए दो नए वॉयस अब उपलब्ध हैं. इसे मेल-फीमेल की कैटेगरी में Apple ने नहीं बांटा है. इसे वॉयस 1 और वॉयस 2 कहा गया है. Siri की मदद से अब ग्रुप FaceTime कॉल भी किया जा सकता है. ये फीचर iOS 14.5 अपडेट के साथ दिया गया है. 
 

iPhone
  • 5/10

Apple Maps को मिला Google Maps जैसा कुछ फीचर्स


Google Maps काफी पॉपुलर ऐप है. इसका यूज भी काफी किया जाता है. अब इसके कई फीचर्स Apple Maps में भी हमें देखने को मिलेगा. यूजर्स अब स्पीडिंग प्वाइंट और एक्सीडेंट को रिपोर्ट कर सकते हैं. इस फीचर को iOS 14.5 के साथ दिया गया है.  
 

iPhone
  • 6/10

iPhones पर डुअल सिम के लिए 5G का सपोर्ट  


भारत में फिलहाल 5G कनेक्टिविटी की वजह से ये फीचर अभी यहां इतना उपयोगी नहीं है. जहां 5G कनेक्टिविटी है वहां के लिए ये फीचर काफी महत्वपूर्ण है. जो यूजर्स डुअल सिम को यूज करते हैं उन्हें 5G कनेक्टिविटी दोनों ही सिम पर मिलेगा. 
 

iPhone
  • 7/10

App Tracking Transparency के साथ प्राइवेसी डबल


Apple अपने यूजर्स की प्राइवेसी और उनके डेटा को लेकर हमेशा सजग रहा है. इसको लेकर अब कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का नाम App Tracking Transparency दिया गया है. इस फीचर से ऐप को यूजर्स के डेटा ट्रैक करने से पहले उनकी परमिशन लेनी होगी. 
 

iPhone
  • 8/10

iPhone 11 सीरीज यूजर्स के लिए Battery recalibration


Battery recalibration फीचर से यूजर को उनके एक्चुअल बैटरी और डिवाइस परफॉर्मंस के बारे में समझने में मदद मिलेगी. ये फीचर iOS 14.5 के डाउनलोड के साथ एक्टिवेट तो हो जाएगा लेकिन इसे फोन की बैटरी को समझने और उसको recalibrate करने में कुछ टाइम लग सकता है. अगर कुछ केस में recalibration नहीं हो पाता है तो ऐपल फोन की बैटरी फ्री में रिप्लेस करेगा.  
 

iPhone
  • 9/10

AirTag, PS और Xbox के लिए सपोर्ट 


Apple ने पिछले हफ्ते ट्रैकिंग डिवाइस को लॉन्च किया था. iOS 14.5 के साथ ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा PS और Xbox भी iPhone के साथ कम्पेटिबल हो गए हैं. जिनके पास PS5 या Xbox Series X है वो कंट्रोलर का यूज करके iPhone पर गेम खेल सकते हैं. 
 

Advertisement
iPhone
  • 10/10

Podcasts ऐप और Reminders ऐप में नए फीचर्स


नए डिजाइन और फीचर्स के साथ Podcasts ऐप अब उपलब्ध है. Podcasts ऐप आपको Apple Music की तरह दिखेगा. Reminders में छोटा सा चेंज किया गया है. यूजर्स Reminders को ज्यादा अच्छे तरीके से sort कर पाएंगे. 
 

Advertisement
Advertisement