scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone यूजर्स भूल कर भी ना करें ऐसे WiFi से कनेक्ट वर्ना हमेशा के लिए बंद हो जाएगा नेटवर्क

Free WiFi
  • 1/6

अगर आप iPhone यूजर है तो ये खबर आपके लिए है. कई iPhone यूजर्स पब्लिक प्लेस में ओपन Wi-Fi को कनेक्ट करते हैं. ऐसे यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. कुछ ऐसे Wi-Fi के नाम बताए गए हैं जिन्हें अगर आप अपने आईफोन पर कनेक्ट करते हैं तो आपके फोन में हमेशा के लिए Wi-Fi डिसेबल हो जाएगा. 

Free WiFi
  • 2/6

पिछले महीने एक सिक्योरिटी रिसर्चर Carl Schou ने पाया कि अगर कोई iPhone यूजर “%p%s%s%s%s%n” नाम के Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं तो उनके आईफोन पर हमेशा के लिए आईफोन डिसेबल हो जाएगा. इसके अलावा भी कई Wi-Fi नेटवर्क्स हैं जो आपके फोन को बिगाड़ सकते हैं. 

WiFi
  • 3/6

दूसरा Wi-Fi नेटवर्क नाम जो सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया है वो “%secretclub%power” है. इससे भी कनेक्ट करने पर आपके आईफोन का Wi-Fi नेटवर्क हमेशा के लिए डिसेबल हो जाएगा. अगर आपको ओपन नेटवर्क में इस तरह के नाम वाले Wi-Fi मिलते हैं तो उससे नहीं कनेक्ट करने की सलाह दी गई है. 

Advertisement
WiFi
  • 4/6

नेटवर्क रिसेट करके भी आप इस प्रॉब्लम से बच नहीं सकते हैं. इसके अलावा ये भी संभावना जताई गई है कई दूसरे Wi-Fi नेटवर्क्स भी हो सकते हैं जो iPhone के Wi-Fi को हमेशा के लिए डिसेबल कर देते हों. 

WiFi
  • 5/6

ज्यादातर “%s”, “%n” और “%p” कैरेक्टर वाले Wi-Fi नेटवर्क आईफोन के Wi-Fi को डिसेबल कर सकते हैं. इस वजह से यूजर्स को ये सलाह दी गई है आप ऐसे नाम वाले Wi-Fi नेटवर्क को पब्लिक प्लेस में कनेक्ट ना करें. 

WiFi iPhone
  • 6/6

इस बग की वजह से ऐसे Wi-Fi नाम वाले नेटवर्क को कनेक्ट करने पर iPhone और iPad पर ये दिक्कत शुरू हो जाती है. इसके बाद फोन या नेटवर्क को रिसेट करने पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस बग की वजह से AirDrop का फंक्शन भी सही से काम नहीं करता है. अभी तक कंपनी ने इस दिक्कत को ठीक नहीं किया है. 

Advertisement
Advertisement