Mi 11 Ultra के लिए लिमिटेड क्वानटिटी सेल की शुरुआत 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी. इसकी जानकारी शाओमी के ग्लोबल प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है. इस फोन को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था. हाालांकि, इसकी सेल अभी तक शुरू नहीं की गई है. पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा था कि जल्द ही इस प्रीमियम फोन के लिए लिमिटेड क्वानटिटी सेल रखी जाएगी और अब डेट बता दी गई है.
Mi 11 Ultra की बिक्री भारत में कल यानी 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. हालांकि, इस सेल में केवल लिमिटेड यूनिट्स ही होंगे. जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं उन्हें शाओमी की वेबसाइट पर अपनी Mi Id से रजिस्टर या लॉग इन करना होगा. फिर 1,999 रुपये का 'अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड' खरीदना होगा. इससे सेल की गारंटीड एक्सेस बायर्स को मिलेगी.
इस गिफ्ट कार्ड को Mi 11 Ultra खरीदते वक्त रिडिम किया जा सकेगा. अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों को सेल वाले दिन ultra F-code दिया जाएगा. इसे सेल के दौरान किया जा सकेगा.
इस सेल को एक्सेस करने के लिए 'अल्ट्रा चैलेंज' में हिस्सा भी लिया जा सकता है. इसमें तीन चैलेंज हैं, जिनमें ग्राहक सोशल मीडिया के जरिए हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को फोन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Mi 11 Ultra के सिंगल 12GB + 256GB की कीमत भारत में 69,990 रुपये रखी गई है. इसे देश में सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.