scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

फिर से विवाद में Apple, नए iOS अपडेट से iPhones को स्लो करने का आरोप

iPhone
  • 1/6

Apple फिर से विवाद में है. Apple पर इसके कुछ iPhone मॉडल्स को नए अपडेट के साथ स्लो करने का आरोप लगा है. इसमें कुछ पुराने iPhone के अलावा इसका लेटेस्ट iPhone 12 भी शामिल है. ये आरोप स्पेन कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन (OCU) ने लगाया है. 

Apple
  • 2/6

इसको लेकर स्पेनिश पब्लिकेशन iPhoneros ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है OCU ने आरोप लगाते हुए Apple को एक लेटर भी भेजा है. लेटर में OCU ने iOS 14.5, 14.5.1 और 14.6 अपडेट को इसके पीछे का कारण बताया है. 

iPhone
  • 3/6

कंज्यूमर राइट एजेंसी के अनुसार नए iOS अपडेट ने कई iPhones डैमेज किया है. इस वजह से प्रोसेसिंग स्पीड में काफी कमी देखने को मिली है. ये भी आरोप लगाया गया है कि अपडेट की वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो रही है. 

Advertisement
iPhone
  • 4/6

किसी स्पेसिफिक यूजर शिकायत को लेटर में मेंशन नहीं किया गया है. इसमें प्रभावित हुए डिवाइस की लिस्ट है. इसमें iPhones के कई मॉडल्स जैसे iPhone 8 और iPhone XS शामिल हैं. ये दिक्कत लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 12 में भी आने की बात कही गई है. 

iPhone
  • 5/6

लेटर में OCU का आरोप है Apple जानबूझ कर iPhones को अपने अपडेट से स्लो कर देता है. ये कंपनी के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करना चाहता है. OCU प्रभावित हुए कंज्यूमर के लिए मुआवजा भी चाहता है. अगर आपसी समझौता नहीं होता है तो Apple को OCU के मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है.

iPhone
  • 6/6

ये बातें तब सामने आई जब कई स्पेनिश मीडिया हाउस ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया. आईफोन में iOS 14.6 अपडेट के बाद सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी ड्रेन को बताया गया. अगर आरोप सच होते हैं तो ये पहली बार नहीं होगा जब Apple इस तरह के काम कर रहा है. इससे पहले भी एक बार कंपनी पर इसको लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement