scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

6000mAh बैटरी के साथ Samsung का ये नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 1/6

Samsung Galaxy M21 2021 Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गा है. ये कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. ये नया मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M21 का जरा सा अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी दी गई है. नए फोन का मुकाबला  Redmi Note 10 और Realme Narzo 30 जैसे फोन्स से रहेगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 2/6

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है. इसे आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 3/6

ग्राहक सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को 26 जुलाई को ऐमेजॉन से प्राइम डे सेल के तहत 12am से खरीद पाएंगे. साथ ही इसके सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेलर्स से भी सेल में जाने की उम्मीद है. Amazon से Galaxy M21 2021 Edition को HDFC बैंक के जरिए पेमेंट कर खरीदने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा.

Advertisement
Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 4/6

Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI Core पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में Mali-G72 MP3 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर Samsung ISOCELL GM2 है. जबकि, Galaxy M2 में ISOCELL GM1 सेंसर दिया गया था. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा इसके फ्रंट में मौजूद है.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
  • 6/6

इस नए स्मार्टफोन में 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement